-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 17, 2026
होमInternetएमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका

एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप जानते है Mpl App क्या है ? (What Is Mpl App In Hindi) : एमपीएल एक प्रचलित नाम है जिसका विज्ञापन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली करते हैं |

एमपीएल एप इतना पॉपुलर हुआ की विराट कोहली Fans के अलावां अन्य व्यक्ति इसके  दीवाने हो गए | दुनिया में फ्री Game खेलना तो सभी पसंद करते है लेकिन गेम खेलने के साथ – साथ पैसा कमाई करें तो कैसा होगा | यह एप अपने यूजर को फ्री में Mpl Pro Game खेलने का मौका देती है |

mpl kya hai hindi

Mpl App क्या है ?

एमपीएल का पूरा नाम Mobile Premier League (Mpl) हैं | यह एक apk एप है जिसकी मदद से गेम खेलने के साथ – साथ रुपये कमाई कर सकते हैं | आपने कभी न कभी मोबाइल पर फ्री में Game खेला होगा | जिसके लिए पुरे दिन समय बर्वाद कर देते है लेकिन एम.पी.एल एक ऐसा खेल है जिसको खेलने पर लाखों रुपये कमाई करने का मौका मिलता है | बड़ी मजे की बात यह है की इस एप पर वों सभी गेम खेलने को मिलेंगे जो आप अन्य Apps के माध्यम से खेलते है | इस एप पर Mpl Pubg भी आसानी से Mpl Online Play कर सकतें है |

एमपीएल परो एप डाउनलोड कैसे करें ?

Mpl App गूगल Play Store पर मौजूद नहीं है क्यूंकि यह प्ले स्टोर के Guidelines को Follow नहीं करता है | यही कारण है की इस एप को App Store से बाहर रखा गया है |

स्टेप 1   

एमपीएल एप (Mpl Pro Apk Download For Android) डाउनलोड करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में “Mpl” सर्च करें | सबसे पहली वेबसाइट https://www.mpl.live पर जाये |

स्टेप 2

अब आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |

  1. बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें
  2. Get Sms With Download Link पर क्लिक करें |

आपके मोबाइल नंबर पर एक Sms प्राप्त होगा जिसमें Apk डाउनलोड करने के लिए लिंक मौजूद है |

mpl in hindi game apps

स्टेप 3

Sms में आये लिंक पर क्लिक करने पर एक ब्राउज़र में Open होगा | डाउनलोड करने के लिए Ok बटन दबाना है | यह 58.65 Mb का एप ऑटोमेटिक फोन में डाउनलोड होने लगेगा |

इस Apk को अन्य एप की तरह इनस्टॉल करें |

मैं Mpl के लिए कैसे साइन अप करूं? – How Do I Sign Up For Mpl?

एमपीएल अकाउंट (Create My Mpl Account) बनाने के लिए एप Open करके बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें | आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | Otp (One Time Password) से वेरीफाई होते ही आपका अकाउंट बन जायेगा | इसके बाद आसानी से किसी भी Game को Play कर सकतें है |

create account

एमपीएल app में login करते ही sign up बोनस मिलता है |

  • 10 रुपये बोनस
  • 20 M.P.L टोकन

Mpl Apps से रुपये कमाई कैसे करें ?

एमपीएल एप से कमाई करने के लिए सबसे पहले इस एप में Login करके पसंद के game का चुनाव करें |

Game को Refer करके या पैसा लगाकर टोकन इकट्ठा करना होगा | टोकन रहने के बाद ही आप Game Play कर सकतें हैं | गेम में आपके प्रदर्शन के अनुसार कमाई होगा |

इस पोस्ट में Mpl App क्या है ? से संबंधित जानकारी शेयर किया गया है | एप डाउनलोड करने के लिए Google में www.mpl.live install सर्च करके भी इनस्टॉल कर सकतें है  | Mpl – Mobile Premier League से Related सुझाव देने के लिए कमेंट भी कर सकतें है |


इसे भी पढ़ें |

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US