क्या आप जानते है Mpl App क्या है ? (What Is Mpl App In Hindi) : एमपीएल एक प्रचलित नाम है जिसका विज्ञापन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली करते हैं |
एमपीएल एप इतना पॉपुलर हुआ की विराट कोहली Fans के अलावां अन्य व्यक्ति इसके दीवाने हो गए | दुनिया में फ्री Game खेलना तो सभी पसंद करते है लेकिन गेम खेलने के साथ – साथ पैसा कमाई करें तो कैसा होगा | यह एप अपने यूजर को फ्री में Mpl Pro Game खेलने का मौका देती है |
Mpl App क्या है ?
एमपीएल का पूरा नाम Mobile Premier League (Mpl) हैं | यह एक apk एप है जिसकी मदद से गेम खेलने के साथ – साथ रुपये कमाई कर सकते हैं | आपने कभी न कभी मोबाइल पर फ्री में Game खेला होगा | जिसके लिए पुरे दिन समय बर्वाद कर देते है लेकिन एम.पी.एल एक ऐसा खेल है जिसको खेलने पर लाखों रुपये कमाई करने का मौका मिलता है | बड़ी मजे की बात यह है की इस एप पर वों सभी गेम खेलने को मिलेंगे जो आप अन्य Apps के माध्यम से खेलते है | इस एप पर Mpl Pubg भी आसानी से Mpl Online Play कर सकतें है |
एमपीएल परो एप डाउनलोड कैसे करें ?
Mpl App गूगल Play Store पर मौजूद नहीं है क्यूंकि यह प्ले स्टोर के Guidelines को Follow नहीं करता है | यही कारण है की इस एप को App Store से बाहर रखा गया है |
स्टेप 1
एमपीएल एप (Mpl Pro Apk Download For Android) डाउनलोड करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में “Mpl” सर्च करें | सबसे पहली वेबसाइट https://www.mpl.live पर जाये |
स्टेप 2
अब आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
- बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें
- Get Sms With Download Link पर क्लिक करें |
आपके मोबाइल नंबर पर एक Sms प्राप्त होगा जिसमें Apk डाउनलोड करने के लिए लिंक मौजूद है |
स्टेप 3
Sms में आये लिंक पर क्लिक करने पर एक ब्राउज़र में Open होगा | डाउनलोड करने के लिए Ok बटन दबाना है | यह 58.65 Mb का एप ऑटोमेटिक फोन में डाउनलोड होने लगेगा |
इस Apk को अन्य एप की तरह इनस्टॉल करें |
मैं Mpl के लिए कैसे साइन अप करूं? – How Do I Sign Up For Mpl?
एमपीएल अकाउंट (Create My Mpl Account) बनाने के लिए एप Open करके बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें | आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | Otp (One Time Password) से वेरीफाई होते ही आपका अकाउंट बन जायेगा | इसके बाद आसानी से किसी भी Game को Play कर सकतें है |
एमपीएल app में login करते ही sign up बोनस मिलता है |
- 10 रुपये बोनस
- 20 M.P.L टोकन
Mpl Apps से रुपये कमाई कैसे करें ?
एमपीएल एप से कमाई करने के लिए सबसे पहले इस एप में Login करके पसंद के game का चुनाव करें |
Game को Refer करके या पैसा लगाकर टोकन इकट्ठा करना होगा | टोकन रहने के बाद ही आप Game Play कर सकतें हैं | गेम में आपके प्रदर्शन के अनुसार कमाई होगा |
इस पोस्ट में Mpl App क्या है ? से संबंधित जानकारी शेयर किया गया है | एप डाउनलोड करने के लिए Google में www.mpl.live install सर्च करके भी इनस्टॉल कर सकतें है | Mpl – Mobile Premier League से Related सुझाव देने के लिए कमेंट भी कर सकतें है |
इसे भी पढ़ें |
फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |
सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !
एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !
एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !
रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi