LPG Cylinder पर 800 रुपये का Paytm Cashback कैसे प्राप्त करें?

14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर  (LPG Gas Cylinder) के दामों में हमेशा बढ़ोतरी हो रही है |  अलग – अलग राज्यों में एलपीजीजी गैस सिलिंडर का दाम कम या ज्यादा हो सकती है पर बिहार में 850 रुपये तक खर्च हो जाते है |

वहीं दिन प्रतिदिन कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम लोगो की समस्या बढ़ गयी है | इसके पहले LPG Gas Cylinder पर सब्सिडी मिलता था | परन्तु अब सब्सिडी भी नहीं मिल रही है |

lpg-gas-cylinder-booking-kaise-kare
lpg gas cylinder

ऐसे में गैस की कीमत ज्यादा देकर परेशान है तो Paytm लाया है एक Offers जिसके तहत Paytm Cashback 800 रुपये की बचत कर सकते है |

LPG Gas Cylinder बुकिंग करने की नियम और शर्ते

अगर आप एल.पी,जी सिलेंडर बुकिंग कर Paytm से 800 रुपये कैशबैक के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें Lpg gais सिलेंडर का एक्सपायरी Date चेक करने का तरीका)

सबसे पहले आपको याद रखना होगा की यह ऑफर सिर्फ 31 मई तक है लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है Paytm की तरफ से ऑफर की तिथि बढाई जा सकती है | पहले भी कई बार इस तरह का ऑफर Paytm द्वारा लायी गयी है |

पेटीएम से 800Rs का कैशबैक उन्ही कस्टमर को मिलता है जिसका बुकिंग पहली बार है | अगर आप पहली बार Paytm से LPG Cylinder Booking करते है तो यह ऑफर आपके लिए है |

गैस सिलेंडर बुकिंग करने के बाद एक स्क्रैच कूपन मिलता है जिसका उपयोग सात दिनों के अंदर कर सकते है | इस तरह से हर मौके पर आपको इस तरह के ऑफर मिलता रहता है जिसका लाभ आप उठा सकते है |

youtube विडियो देखें |

Paytm App से रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें?

रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए आपके पास Paytm App होना चाहिए | आगे बढ़ने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप को Follow करें | (इसे भी पढ़ें गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) बुकिंग करने का तरीका)

स्टेप 1

सबसे पहले Paytm Apps को Open कर Login करें | Login करने के लिए ईमेल आयडी / मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरुरत होती है |

 

स्टेप 2

Paytm एप में लॉग इन करने के बाद All Services पर क्लिक करें |

Paytm-App

 

स्टेप 3

अब आपको आगे बढ़ने के लिए Recharge And Pay Bills पर क्लिक करें | इसके बाद बहुत सारे सर्विस दिखाई देंगे | सिलेंडर बुकिंग करने के लिए “Book Gas Sylender” पर क्लिक करें |

Book-Gas

स्टेप 4

अब आपको आगे बढ़ने के लिए गैस सिलेंडर प्रोवाइडर को चुनना होगा | हम यहां पर HP Gas का चुनाव कर रहें है |

gas
gas

 

स्टेप 5

फायनली गैस बुकिंग करने के लिए 17 Digit Lpg Id , Mobile नंबर या Consumer No. की आवश्यकता होगी | Paytm से ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए बॉक्स में आयडी नंबर दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें |

Book-Gas-Sylender-hindi

इसके बाद फायनली ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | पेमेंट करने के बाद आपको स्क्रैच करने का आप्शन मिलता है | अब आप 7 दिन के अन्दर में कैशबैक लाभ ले सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में LPG Gas Cylinder पर 800 रुपये का Paytm Cashback कैसे प्राप्त करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप Paytm से पहली बार गैस बुकिंग कर रहें है तो पक्का 800 रुपये ऑफर्स का लाभ ले सकते है |

Scroll to Top