Last updated on December 29th, 2023 at 01:20 pm
Lnmu Part 2 Admit Card Download Kaise Kare: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पार्ट 2 के छात्रों के लिए बहुत बड़ी अपडेट निकलकर आ रही है. यदि आप Lnmu Part2 2022-23 सत्र में पढ़ते है तो आप सही वेबसाइट पर है.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों के मन में इस तरह के सवाल हरदम हो रहें है की आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस क्या है तो आपको बता दू ऑफिसियल वेबसाइट https://lnmu.ac.in/ पर भी जाकर सभी अपडेट को रीड आउट कर सकते है.
LNMU Part 2 Admit Card Download 2022-23
यदि आप ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पार्ट 2 के स्टूडेंट है तो 2022-23 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है. 2022-23 के सत्र में बीएससी और बी.कॉम वाले छात्र ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. लेकिन ज्यादा विजिटर के वजह से SERVER डाउन हो रही है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि बार- बार REFRESH करने के बाद Successfully Admit Card को प्रिंट कर सकते है.
Lalit Narayan Mithila University Admit Card Download Step By Step
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) से Hall Ticket Download करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो कीजिए.
स्टेप 1
सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाये. इस पोस्ट में निचे दिए लिंक पर क्लिक करते है तो डायरेक्ट LNMU Part 2 Admit Card का पोर्टल दिखाई देगा. यहां से आप रोल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे.
स्टेप 2
आपके Screen पर एडमिट कार्ड निकलने के लिए लिंक ओपन होगा. इस फॉर्म पर कुछ इनफार्मेशन दर्ज करें.
- Please Select Any One Option: इस ऑप्शन से आवेदक का ऐज या रोल नंबर और मोबाइल नंबर का ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए.
- University Roll No: यहां पर यूनिवर्सिटी का रोल नंबर सिलेक्ट कीजिए.
- Mobile Number:यहां पर मोबाइल नंबर सिलेक्ट कीजिए.
- Download Admit Card: सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3
अब आप देखेंगे की आपके Screen पर Admit Card का Preview दिखाई देगा. इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lnmu Part 2 Admit Card Download Kaise Kare) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है.
इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Admit Card Download नहीं होने पर क्या करे. यदि आप Part 2 के छात्र है तो आसानी से ऑफिसियल लिंक से Hall Ticket Download कर सकते है. आप हमारे Websitehindi यूटूब चानेल को भी Subscribe कर सकते है.
इसे भी पढ़ें
- LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 आवेदन करे?
- SBI Credit Card 14 Way To Make Payment Method
- Ignou Bed Admission के लिए आवेदन कैसे करें
- Kvs Recruitment (2022-23) फॉर्म कैसे भरे?
- India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale: एटीएम से पैसा कैसे निकाले?
- Udyami Yojana क्या है? Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के बारे में जानकारी
Your Query
1- Lnmu Part 2 Admit Download
2- lnmu part 2 admit card 2022 BA BSc BCom
3- lnmu part 2 admit card kab aayega
4- BA Part 2 ka Admit Card Kab aayega
5- lnmu part exam date 2022