Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक सह स्टोर कीपर (Laboratory Assistant Cum StoreKeeper) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) में 294 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Laboratory Assistant Cum StoreKeeper www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 52/2018
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 31 दिसम्बर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 जनवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2018 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 21 से 32 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए | 200 रुपये | |
एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
स्नातक की डिग्री
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
प्रयोगशाला सहायक सह स्टोर कीपर (Laboratory Assistant Cum Store Keeper) | 294 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | पंजीकरण | लॉग इन |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) लिए फॉर्म भर सकते है |
बिहार बाल भवन (Bihar Bal Bhawan (Kilkari) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020
Dakshin Gujarat Vij Company Limited के अंतर्गत Vidyut Sahayak पद हेतु भर्ती 2020
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020
दिल्ली हाई कोर्ट के अंतर्गत Delhi Higher Judicial Service हेतु भर्ती 2020
Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020