ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) के अंतर्गत Junior Assistant पद हेतु 125 भर्ती 2020

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission)  में 125 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : 112/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 09  मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2020
मुख्य परीक्षा की तारीख 03 मई 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष

 

योग्यता

उम्मीदवारों को कला / विज्ञान / वाणिज्य में +2 उत्तीर्ण होना चाहिए या ऐसी अन्य योग्यता होनी चाहिए जो कंप्यूटर कौशल के ज्ञान के साथ +2 परीक्षा के समकक्ष हों।

 

रिक्ति विवरण

 

पद का नाम पदों की संख्या
Junior Assistant 125

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें पंजीकरण | लॉग इन
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अंतर्गत Diploma Technicians पद हेतु भर्ती

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत जूनियर इंजिनियर (सिविल/मैकेनिकल) हेतु भर्ती

Forest Guard पदों पर Odisha SSSC के अंतर्गत बम्पर भर्ती 2020

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के अंतर्गत PGT (H.E.S II, ग्रुप बी सर्विसेज) 3864 पद

एएनएम (ANM) पदों हेतु JSSC के अंतर्गत बम्पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग के (SSC) अंतर्गत Phase-VIII/2020 विभिन्न पद हेतु भर्ती

Website hindi, website in hindi, website hindi 2020, website hindi job

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top