WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Trade Apprentice Under ECIL Apply Online Form 2022

Last updated on January 9th, 2024 at 10:59 am

ITI Trade Apprentice के पदों पर इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronic Corporation Of India Limited (Ecil) के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यदि आप आईटीआई कोर्स कम्प्लीट कर चुके है तो अपरेंटिस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है.

जैसा की आप जानते है हर साल लाखों स्टूडेंट आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण करते है. ऐसे में सभी छात्र का सपना होता है की वे आईटीआई अपरेंटिस कम्प्लीट करें. अगर आप आईटीआई कोर्स में रुची रखते है तो Ecil Department द्वारा जारी किए गए अधिसूचना (Notification) को पढ़ सकते है |

ITI Trade Apprentice.jpg

ITI Trade Apprentice Under ECIL Apply Online Form 2022

Important Dates For Ecil Recruitment – महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 08 अगस्त 2022 है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2022 है |

रिजल्ट डिक्लेरेशन की बात करें तो 20 सितम्बर से पहले यह वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जायेगा |

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू करने की तिथि 18 अक्टूबर 2022 है | इसके अलावा संभवित तिथि में संशोधन होने पर अधिसूचना के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Age Limit For ITI Trade Apprentice – आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष आवश्यक है |

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष जरुरी है |

अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के अधिकतम यू 28 वर्ष होना चाहिए |

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए |

Education Qualification ITI Trade Apprentice- क्वालिफिकेशन

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया किया होना चाहिए |

✔ इसे भी पढ़िए |

Vacancy Details ITI Trade Apprentice- रिक्ति विवरण

विभाग के तरफ से आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए 284 रिक्ति रखा गया है |

ट्रेड वाइज रिक्ति विवरण

ट्रेड का नामपदों की संख्या
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)50
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (Electronic Mechanic)100
फिटर (Fitter)50
R&Ac10
एम एम वी (Mmv)1
टर्नर (Turner)10
मचिनिस्ट (Machinist)10
Machinist(G)3
एम एम टूल मिंट (Mm Tool Maint)2
कारपेंटर (Carpenter)5
कोपा (Copa)20
Diesel Mech3
प्लम्बर (Plumber)1
Smw1
वेल्डर (Welder)15
पेंटर (Painter)3

Trade Apprentice Post Apply Online Form – आवेदन करने का तरीका

आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाए | वेबसाइट पर जाने के बाद आसानी से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने हेतु लिंक मौजूद है जिसपर क्लिक कर पूर्ण आवेदन किया जाता है |

आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

1 thought on “ITI Trade Apprentice Under ECIL Apply Online Form 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top