भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत Ncc Special Entry Scheme 48th Course 2020 हेतु भर्ती

भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम 48TH कोर्स (Ncc Special Entry Scheme 48th Course (Oct 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

भारतीय सेना (Indian Army)  में 55 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि08 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि06 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए19 से 25 वर्ष

 

 

 

योग्यता

एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के कुल के साथ समकक्ष

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
NCC Men50
NCC Women05

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से भारतीय सेना (Indian Army) के लिए फॉर्म भर सकते है |

Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

UPSC के अंतर्गत National Academy/ Naval Academy Examination 2020 भर्ती

M.pharm कोर्स क्या है ? एम.फार्म को करने का फायदे

अब Paynearby के रिटेलर भी कर करेंगे रेलवे टिकेट बुकिंग

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Jaipur के अंतर्गत Patwari पद हेतु भर्ती 2020

Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें

DIET (डी.एल.एड) आवेदन में सुधार करने का मौका

Scroll to Top