WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Examination (परीक्षा) का न्यू डेटशीट कैसे चेक करें?

Last updated on November 9th, 2024 at 09:50 pm

Ignou Examination date Sheet Download: प्रत्येक वर्ष इग्नौ का परीक्षा, वर्ष में 2 बार परीक्षा का आयोजन होता है |

अगर आप किसी परीक्षा में फेल हो जाते है या पहली बार परीक्षा दे रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |

इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूं की जून और दिसम्बर में Ignou Examination देने के लिए डेटशीट चेक कैसे किया जाता है |

इग्नौ से परीक्षा देने के लिए सबसे पहले Tentative Date Sheet जारी किया जाता है | लेकिन यह संभावित डेट होने की वजह से कभी भी बदला जा सकता है |

अगर आप Semester / Year या डिप्लोमा कोर्स में नामांकन कराये है तो Ignou के वेबसाइट से DateSheet चेक कर सकते है |

जैसा की आपको पता है जून और दिसम्बर में इग्नौ कोर्स का परीक्षा लिया जाता है | वहीं दिसम्बर 2024 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है |

Websitehindi.Com के आर्टिकल में June, december 2024 Term-End ignou Examination की तिथि बताने वाला हूं.

Ignou-Examination-date-Sheet-Download
Ignou Examination date Sheet Download

Ignou Examination (परीक्षा) का न्यू डेटशीट कैसे चेक करें?

इग्नौ परीक्षा का June December 2024 की तिथि देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

यहां पर स्टेप बाई स्टेप जानकरी देने वाला हूं जो इस प्रकार है |

स्टेप 1

June / December 2024 परीक्षा का Ignou Examination Date Sheet जानने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

Ignou Exam Date SheetClick Here
Official WebsiteClick Here

स्टेप 2

इस पेज पर Tentative Date-Sheet चेक करने का पेज दिखाई देगा |

Ignou-Examination-date-Sheet
Ignou Examination date Sheet

(1.) Select Program :- जिस कोर्स (प्रोग्राम) का डेट शीट देखना चाहते है उस प्रोग्राम का प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |

(2.) Select Course :- यदि आप बारी – बारी से पर विषय किसी एक का डेट जानने के लिए कोर्स कोड सेलेक्ट करें,

वरना एक ही साथ सभी विषयों को देखने के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें |

यहां पर आपके सामने जून / december 2024 का डेट शीट दिखाई देगा | इस तरह से इग्नौ जून December 2024 का Datesheet देख सकते है |

इग्नौ परीक्षा डेट शीट चेक करने के फायदे

इग्नोऊ द्वारा डेट शीट जारी कर दिया गया है | यदि आप पहले से ही परीक्षा का डेट देख लेते है तो आपका परीक्षा मिस नहीं होगा |

कहने का मतलब यह है की आपका परीक्षा छूटेगा नहीं |

यदि आप इग्नौ से एडमिशन करा चुके है तो परीक्षा में शामिल होने के लिए Datesheet Download जरुर करें |

निष्कर्ष : Websitehindi.Com के पोस्ट में Tentative DateSheet डाउनलोड करने के पूरा प्रोसेस बताया हूं |

इस लेख में यह भी बताया गया है की “Ignou Examination” Datesheet के फायदे क्या है |

यदि आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखें |

आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top