Ignou Exam Form Status चेक कैसे करें?

Last updated on December 19th, 2023 at 01:42 pm

इग्नू के परीक्षा फीस जमा करने के बाद सभी स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है की Ignou Exam Form का स्टेटस चेक कैसे करें? जैसा की आप जानते है वर्ष में दो बार इग्नौ की परीक्षा सेंटर पर ही आयोजन कराया जाता है |

Semester या Yearly इग्नू परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए परीक्षा फीस जमा करने का लिंक जारी कर दिया गया है |

ऐसे में आप इग्नोऊ के ऑफिसियल पोर्टल से आवेदन कर सकते है |

इग्नोऊ के परीक्षा फी जमा करते ही पेमेंट Successful हो जाता है तो आपके परीक्षा का हॉल टिकेट जारी कर दिया जाता है, वहीं पेमेंट Successful नहीं होने पर छात्रों का हॉल टिकेट रोक दिया जाता है |

इस पोस्ट में  इग्नू एग्जाम फॉर्म (Ignou Exam Form Status) का स्टेटस चेक करने के बारे में बताया हूं |

Ignou Exam Form Status check kaise kare
Ignou Exam Form Status check kaise kare

Ignou Exam Form Status चेक कैसे करें?

इग्नू के बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी का Examination Fees के Payment Status चेक करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें?

स्टेप 1

सबसे पहले Ignou Exam Form Status चेक करने के लिए Ignou Admission Status पर पर जाये|

एडमिशन पेज का लिंक पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

hand

Ignou Exam Fee Payment Status

स्टेप 2

इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Login पर दिखाई देगा. इस पेज पर Enrollment No. दर्ज करके प्रोग्राम सेलेक्ट करें और Captcha दर्ज करें |

  1. Enter Enrollment No. : इस बॉक्स में एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें |
  2. Enter Programme Code : प्रोग्राम कोड सेलेक्ट कीजिए |
  3. Enter Verification Code : यहां पर Captcha दर्ज करें |
  4. Submit : सबमिट बटन पर क्लिक करें |
ignou fee status webiste hindi
ignou fee status webiste hindi

स्टेप 3

इस पेज पर स्टूडेंट के इग्नू अकाउंट में Sign In हो गया है |

यदि आप पेमेंट का स्टेटस जानना चाहते है तो Results कॉलम के निचे दिए गए Term End Exam Form Submission Status पर क्लिक करें |

End Exam Form Submission Status
End Exam Form Submission Status

स्टेप 4 

यहां पर आप देखेंगे की आपके पेमेंट की स्थिति दिखाई देगा |

इस तरह से इग्नोऊ प्रोग्राम के फीस की स्थिति जांच कर सकते है |

ignou examination fee status
ignou examination fee status

Ignou Exam Fees के स्थिति चेक करने के फायदे

इग्नू के फीस जमा करने के बाद Payment Successful होना जरुरी है |

यदि आपके परीक्षा फीस जमा करने के स्टेटस दिखाई नहीं देता है तो आपको परेशानी भी हो सकती है |

अगर किसी छात्रों के पेमेंट कम्प्लीट हो जाये तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आपका परीक्षा मिस न हो इससे बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करना आवश्यक है |

निष्कर्ष : इस पोस्ट में Ignou Exam Form Status चेक कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | यहां पर यह भी जानने को मिलेगा की फीस की स्तिथि जांच करने के फायदे क्या है?

यदि आप विडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यूटूब विडियो देखे व Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें | यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं |

इसे भी पढ़ें 👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top