Sunday, December 28, 2025
HomeEducationIgnou Assignment Guidelines: जून 2023 में असाइनमेंट कब तक जमा होगी?

Ignou Assignment Guidelines: जून 2023 में असाइनमेंट कब तक जमा होगी?

Ignou Assignment Guidelines In Hindi: इग्नू के किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के बाद सभी विषयों का असाइनमेंट बनाना जरुरी होता है | आपका असाइनमेंट्स जितना बढियां बनेगा उतना ही अच्छा नंबर दिया जाता है |

एडमिशन लेने के बाद लगभग डिग्री कोर्स में 8 महीनों बाद असाइनमेंट जमा करने की तिथि जारी कर दिया जाता है |

वहीं असाइनमेंट बनाने के साथ असाइनमेंट बनाने से संबंधित गाइडलाइन भी पढना जरुरी है |

यदि आप जनवरी में Yearly प्रोग्राम में एडमिशन लेते है तो आपको 31 अक्टूबर तक असाइनमेंट जमा करना होता है |

वहीं जून के महीने में Yearly प्रोग्राम में एडमिशन करते है तो आपको 30 मार्च तक असाइनमेंट जमा करना होता है |

लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि असाइनमेंट जमा करने की न्यू तिथि जारी कर दी गयी है |

Ignou Assignment Guidelines
Ignou Assignment Guidelines

Ignou Assignment Guidelines जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

इग्नू असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दिया गया है ,

जल्द ही इग्नोऊ के वेबसाइट पर असाइनमेंट जमा करने की अधिसूचना जारी किया जायेगा |

अभी हाल ही में इग्नू रीजनल सेंटर जोधपुर (Ignou Regional Centre Jodhpur) द्वारा ट्विटर पेज पर एक Notification जारी किया गया है |

इस अधिसूचना में 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा करने की बात कही गयी है |

कहने का मतलब यह है की यदि आप जून 2023 में एडमिशन कराना चाहते है तो 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा कर सकते है |

जोधपुर स्टडी सेंटर द्वारा दिए गए अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर जाये |

hand

Download Assignment Notification

Ignou Assignment जमा करने की अंतिम तिथि

इग्नू द्वारा असाइनमेंट जमा करने की तिथि जून 2023 के लिए जारी कर दिया गया है |

वहीं 30 मार्च से असाइनमेंट का डेट Extend करके 30 अप्रैल तक कर दिया गया है |

यदि आप June 2023 Term End Examination का Assignment Submit करना चाहते है तो 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा करें |

इग्नू असाइनमेंट सबमिशन मेथड क्या है?

इग्नू द्वारा असाइनमेंट जमा करने का चार माध्यम है |

इग्नू द्वारा जारी किए गए कोर्स में एडमिशन कराने के बाद परीक्षा से पहले असाइनमेंट जमा करना होता है |

नोट: असाइनमेंट भेजने के लिए स्टडी सेंटर पर ही असाइनमेंट जमा करें क्यूंकि यह अन्य माध्यम के अपेक्षा सुरक्षित होता है |

  1. ऑफलाइन स्टडी सेंटर पर जाकर असाइनमेंट जमा करें |
  2. ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से असाइनमेंट सबमिट करें |
  3. इग्नू के Email Id पर असाइनमेंट सेंड करें |
  4. स्पीड पोस्ट (कूरियर) द्वारा असाइनमेंट सेंड करें |

यह भी पढ़ें 

Ignou Assignment Submission Guideline क्या है?

इग्नू असाइनमेंट का गाइड-लाइन को असाइनमेंट जमा करने से पहले पढना जरुरी है | जो इस प्रकार है |

  • असाइनमेंट के सभी प्रश्नों का उत्तर स्वयं लिखना होगा.
  • किसी भी प्रशों का उत्तर निर्धारित शब्द के अनुसार ही लिखना है. यदि आपका एक क्वेश्चन 20 नंबर के है तो आपको कम से कम 500 शब्दों में उत्तर देना होगा. वहीँ 10 अंकों वाले क्वेश्चन का उत्तर लगभग 250 शब्दों में देना होगा.
  • असाइनमेंट लिखते समय  किसी भी तरह का लिखा – पोती न करें. अगर आप काट कूट करते है तो आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
  • असाइनमेंट बनाने के बाद इग्नौ द्वारा जारी किये गए निर्धारित सीमा के अंदर ही असाइनमेंट जमा करना होगा.
  • जनवरी 2022 और जुलाई 2022 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का असाइनमेंट कॉपी 31 मार्च 2023 तक जमा कर देना है.  विभाग के अनुसार असाइनमेंट का डेट बढ़ भी सकता है.
  • असाइनमेंट जमा करने से पहले यह पता कर ले की आपको असाइनमेंट ऑफलाइन जमा करना है या ऑनलाइन, असाइनमेंट जमा करने के प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए Important Link में जाये और चेक करें. इसके अलावा स्टडी सेंटर से जानकारियां प्राप्त कर सकते है.
  • असाइनमेंट जमा करने के बाद प्राप्ति रसीद लेना न भूले. क्यूंकि असाइनमेंट में गड़बड़ी होने पर यही रसीद दिखाना होगा.
  • असाइनमेंट में नंबर कम आने के बाद रीचेक नहीं होता है. इससे बचने के लिए साफ सुथरा असाइनमेंट तैयार करें.
  • असाइनमेंट बनाने के बाद New Ignou Assignment Guidlines के अनुसार असाइनमेंट कॉपी का ज़ेरोक्स कॉपी अपने पास रखें

या किसी भी Scanner App से स्कैन करके Save कर सकते है.

  • Assignment बानने से पहले A4 पेपर पर फ्रंट पेज बनाये. इस फ्रंट पेज पर असाइनमेंट के शीर्षक, पृष्ठ पर दिनांक,

नामांकन संख्या, नाम, पता,  हस्ताक्षर , तारीख, कार्यक्रम कोड और शीर्षक , कोर्स कोड और शीर्षक, असाइनमेंट कोड, अध्ययन केंद्र कोड,

प्रोग्राम टाइटल, कोर्स कोड, कोर्स टाइटल, असाइनमेंट कोड और आपका नाम शीर्षक पृष्ठ पर अध्ययन केंद्र का नाम होना चाहिए

  • इग्नौ असाइनमेंट लिखते समय उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों का नंबर देकर प्रश्न भी लिखें.
  • किसी भी प्रश्नों का उत्तर अपने मन से लिखें. किसी भी स्थिति में कॉपी न करें वरना आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
  • किसी भी प्रश्नों का उत्तर पढ़कर संतुष्ट हो जाये इसके बाद ही असाइनमेंट कॉपी में उत्तर को लिखें.
  • उत्तर लिखते समय एक दुसरे शब्दों के बिच स्पेस साफ – साफ नजर आना चाहिए. इसके साथ बिन्दुओं को रेखांकित भी करना होगा.
  • IGNOU ASSIGNMENT लिखते समय पैराग्राफ जरुर छोड़ना चाहिए.
  • असाइनमेंट बनाने के लिए A4 साइज़ पेपर का प्रयोग करें.
  • किसी भी स्थिति में उत्तर को प्रिंट या टाइप न करें.
  • असाइनमेंट का प्रश्न और उत्तर अपने हाथों से बॉल पेन से ही लिखें.
  • किसी भी अन्य स्टूडेंट के उत्तर पुस्तिका से नक़ल करने लिखते है तो आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
  • सभी पाठ्यक्रमों (विषय) के लिए अलग – अलग असाइनमेंट बनाये.
  • ट्यूटर-मार्क-असाइनमेंट (टीएमए) केवल मूल अध्ययन केन्द्रों पर ही जमा करें.
  • अगर आप कहीं और जमा करते है तो इसका जिम्मेवार आप ही होंगे.
  • असाइनमेंट कॉपी बनाते समय क्वेश्चन पेपर का प्रिंट जरुर लगाये.
  • पाठ्यक्रम का शीर्षक और सत्रीय कार्य क्रमांक स्पष्ट रूप से लिखा गया है।
  • प्रत्येक पाठ्यक्रम पर प्रत्येक असाइनमेंट होना चाहिए.
  • असाइनमेंट का प्रशन काला बॉल पेन और उत्तर ब्लू पेन से बनाये.

निष्कर्ष: इस पोस्ट में इग्नू असाइनमेंट गाइडलाइन और असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि के बारे में बताया गया है

(Ignou Assignment Guidelines In Hindi)

इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की गाइड लाइन क्यों पढ़ना चाहिए |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -