IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare

IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare – Full Process : यदि आप जॉब के तलाश में है तो intelligence bureau (IB) का नौकरी आपके लिए best आप्शन होगा | विभाग द्वारा 150 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है |

इस पोस्ट में आवेदन से संबंधित डिटेल्स शेयर है , जिसे समझने के लिए पोस्ट में दिए गए यूटूब विडियो भी देख सकते है | ताकि आप assistant central intelligence officer-grade ll/Tech examination – 2022 का फॉर्म भर सके |

ib-acio-technical-form-apply-online-kaise-kare

IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare

ib recruitment 2022 में ऑनलाइन Apply करने के लिए सबसे पहले ib acio notification पढ़िए | अगर आपकी योग्यता सही है तो आसानी से आवेदन भर सकते है |

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

जो उम्मीदवार योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनको 07 मई 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन submit कर देना चाहिए | यदि आवेदन की शुरुआत की बात करें तो आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2022 से 07 मई 2022 है |

IB ACIO Technical फॉर्म के लिए आयु सीमा

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यू सीमा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | अगर आपका ऐज कम या ज्यादा है तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है |

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 07 मई 2022 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए Bihar 10th Board Result 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तरह देखें |)

IB ACIO form fee

अगर आप जनरल और पिछड़ी वर्ग के उम्मीदवार है तो आपके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है | वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क नही देना है |

intelligence bureau फॉर्म में पैसे भुगतान इस तरह करें |

बहुत सारे छात्रों के मन में यह होता है की पैसे का भुगतान कैसे करें तो आपको बता दू general और obc छात्रों को पैसे का भुगतान online करना होगा | (इसे भी पढ़िए Head Teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज)

योग्यता

किसी भी फॉर्म को भरने केलिए योग्यता का प्रथम स्थान है | अगर आप इस पोस्ट के लिए योग्य नहीं है तो समझिए आपका फॉर्म भरना बेकार है |

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए graduate या post graduate होना चाहिए | इसके बाद आसानी से फॉर्म भर सकते है |

पदों की संख्या – vacancy डिटेल्स

IB ACIO Tech Recruitment के लिए 150 पद घोषित किये गए है | जो इस प्रकार है |

कंप्यूटर साइंस & इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी56
इलेक्ट्रॉनिक & कम्युनिकेशन94
कुल पदों की संख्या150

 

IB ACIO Tech Recruitment online apply links

यहां पर दो लिंक दिया हुआ है जिसपर क्लिक कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

Youtube विडियो देखिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top