IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare

Last Updated on 12 months by websitehindi

IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare – Full Process : यदि आप जॉब के तलाश में है तो intelligence bureau (IB) का नौकरी आपके लिए best आप्शन होगा | विभाग द्वारा 150 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है |

इस पोस्ट में आवेदन से संबंधित डिटेल्स शेयर है , जिसे समझने के लिए पोस्ट में दिए गए यूटूब विडियो भी देख सकते है | ताकि आप assistant central intelligence officer-grade ll/Tech examination – 2022 का फॉर्म भर सके |

ib-acio-technical-form-apply-online-kaise-kare

IB ACIO Technical Form Apply Online Kaise Kare

ib recruitment 2022 में ऑनलाइन Apply करने के लिए सबसे पहले ib acio notification पढ़िए | अगर आपकी योग्यता सही है तो आसानी से आवेदन भर सकते है |

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

जो उम्मीदवार योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनको 07 मई 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन submit कर देना चाहिए | यदि आवेदन की शुरुआत की बात करें तो आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2022 से 07 मई 2022 है |

IB ACIO Technical फॉर्म के लिए आयु सीमा

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यू सीमा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | अगर आपका ऐज कम या ज्यादा है तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है |

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 07 मई 2022 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए Bihar 10th Board Result 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तरह देखें |)

IB ACIO form fee

अगर आप जनरल और पिछड़ी वर्ग के उम्मीदवार है तो आपके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है | वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क नही देना है |

intelligence bureau फॉर्म में पैसे भुगतान इस तरह करें |

बहुत सारे छात्रों के मन में यह होता है की पैसे का भुगतान कैसे करें तो आपको बता दू general और obc छात्रों को पैसे का भुगतान online करना होगा | (इसे भी पढ़िए Head Teacher का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज)

योग्यता

किसी भी फॉर्म को भरने केलिए योग्यता का प्रथम स्थान है | अगर आप इस पोस्ट के लिए योग्य नहीं है तो समझिए आपका फॉर्म भरना बेकार है |

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए graduate या post graduate होना चाहिए | इसके बाद आसानी से फॉर्म भर सकते है |

पदों की संख्या – vacancy डिटेल्स

IB ACIO Tech Recruitment के लिए 150 पद घोषित किये गए है | जो इस प्रकार है |

कंप्यूटर साइंस & इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 56
इलेक्ट्रॉनिक & कम्युनिकेशन 94
कुल पदों की संख्या 150

 

IB ACIO Tech Recruitment online apply links

यहां पर दो लिंक दिया हुआ है जिसपर क्लिक कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें |

Youtube विडियो देखिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top