Friday, December 26, 2025
HomeInternetHp Laptop Warranty Extend Kaise Kare: वारंटी 3 साल तक बढाइये

Hp Laptop Warranty Extend Kaise Kare: वारंटी 3 साल तक बढाइये

Hp Laptop Warranty Extend Kaise Kare: यदि आपके पास Hp का लैपटॉप है और 3 Years Extended Warranty कराना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में 3 Years Extended Warranty के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं.

जैसा की आप जानते है लैपटॉप कंपनी की ओर से पहली बार 1 वर्ष का वारंटी दिया जाता है. अगर आपका वारंटी खत्म हो जाये तो क्या होगा. तो आपको बता दू यदि आपका लैपटॉप खरीदने के टाइम से एक वर्ष निकल चुके है तो प्रीमियम वारंटी Buy कर सकते है.

लैपटॉप के 1 वर्ष वारंटी समाप्त होने के बाद 3 Years का एक्स्ट्रा Hp Laptop Warranty Extend करा सकते है. तीन वर्ष का वारंटी खरीदने के लिए Hp Care Pack के अनुसार Payment भुगतान करने होंगे. इसके बाद एक Receipt मिलता है. यही Receipt आपके घर तक भी डिलीवर किया जाता है. आइये जानते है Hp Laptop का Extended Warranty कैसे करें.

Hp Laptop Warranty Extend Kaise Kare

Hp Laptop Warranty Extend करने का प्रोसेस

अगर आपके पास लैपटॉप है और आप वारंटी बढ़ाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. क्यूंकि इस पोस्ट में Premium Warranty खरीदने का पूरा Process बताया गया है.

स्टेप 1

सबसे पहले Hp.Com पर जाये. इस Website से आप अलग – अलग प्रकार के Warranty Pack खरीद सकते है. अगर आप किसी Pack का चुनाव करने में सक्षम नहीं है तो निचे दिए गए लिंक से 3 Years Warranty वाला Pack Buy कर सकते है.

Extend Warranty For HP Laptop

स्टेप 2

Add TO Cart के ऑप्शन पर क्लिक कर Cart के ऑप्शन पर जाये.

स्टेप 3

यहां पर पोस्टल कोड दर्ज कर चेक करें की आपके एड्रेस पर कूरियर रिसीव होता है या नहीं.

इससे आगे बढ़ने के लिए Checkout Securely पर क्लिक करें.

स्टेप 4

अगले पेज पर Serial Number और Product Number टाइप कर Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 5

अगले स्टेप में एड्रेस दर्ज कर Payment करें.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर रसीद प्राप्त होगा. इसके बाद कंपनी के Customer Care से बात करें. कस्टमर केयर से प्रीमियम वारंटी के बारे में बताना होगा.

Hp Warranty Extend द्वारा सुविधाएं

अगर आप 1 Years बाद Warranty कराते है तो आपको निम्नलिखित Features दिया जाता है.

  • Remote Problem Diagnosis And Support : रिमोट के द्वारा प्रॉब्लम को ठीक करने के साथ Diagnosis किया जाता है. यानि की आपको फुल Support मिलता है.
  • Next Business Day[1] Onsite Hardware Support : Onsite हार्डवेयर सपोर्ट अगले दिन ही दिए जाने का जिक्र है.
  • Replacement Parts And Materials Included : लैपटॉप के रिप्लेसमेंट किया जाता है.
  • Formal Escalation Procedures And Management : फॉर्मल मैनेजमेंट
  • Access To Electronic Support Information And Tools : लेक्ट्रोनिक सपोर्ट इनफार्मेशन और टूल्स अवेलेबल कराया जाता है.
  • HP Remote System Access And Support : रिमोट सिस्टम का एक्सेस दिया जाता है.

इन्हें भी पढ़िए

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Hp Laptop Warranty Extend Kaise Kare के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इस पोस्ट में कितने Features दिए गए है. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर Warranty एक्सटेंड आसानी से कर सकते है.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular