Last Updated on 5 months by websitehindi
आधार कार्ड में किसी भी चीज को अपडेट करने के लिए आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. वहीं आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. अब सवाल यह है की कैसे पता करें की आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है.
आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर चेक करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है. लेकिन यहां पर ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसको अपनाकर मोबाइल नंबर के लास्ट 2 डिजिट अंक को पता कर सकते है. आइये जानते है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नही कैसे पता करें?
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नही कैसे पता करें?
मेथड 1
Aadhar Card से लिंक मोबाइल नंबर देखने के लिए आपके पास आधार नंबर होना आवश्यक है. आगे बढ़ने के लिए पूरा स्टेप को समझना होगा.
स्टेप 1
Aadhaar Card se mobile नंबर लिंक है या नही जानने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए आधार Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
verify aadhar and mobile number |
स्टेप 2
इस पेज पर एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज कर Procced And Verify Aadhaar बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3
इस पेज पर Aadhaar Verification Completed का मेसेज दिखाई देता है. इस मेसेज के लास्ट में मोबाइल नंबर का दो अंक दिखाई देता है. मतलब की आपके आधार Card से यही मोबाइल नंबर पंजीकृत है. इस तरह से आधार से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में आसानी से पता कर सकते है.
मेथड 2
इस प्रक्रिया में यह जानना असंभव है की आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर पंजीकृत है. पर यह पता चलेगा की आपके आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है. अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नही होगा तो लिंक करने के लिए कहा जायेगा.
स्टेप 1
सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आधार Card के अधिकारिक Website पर जाये.
स्टेप 2
इस पेज पर एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा.
- Verify Mobile Number पर टिक रहने दीजिए.
- Enter Aadhaar Number: आधार Card का नंबर फर्ज कीजिए.
- Enter Mobile Number: यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसको वेरीफाई करना चाहते है.
- Enter Captch : बॉक्स में काप्त्च दर्ज करें.
- Send Otp : सेंड Otp बॉक्स पर क्लिक करें.
यहां पर एक मेसेज दिखाई देगा. इसका मतलब आपके आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर है.
आधार से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के फायदे
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पंजीकरण करने के अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है.
- आधार कार्ड डाउनलोड करना
- किसी भी प्रकार के सुधार व बदलाव करना
- आधार से पैसे निकालना मोबाइल नंबर के इस्तेमाल कर
- बैंक से एटीएम एक्टिवेट करना
- क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना
- सरकारी फॉर्म वेरीफाई करना
- सरकारी कार्यों का लाभ उठाना
- जाति / निवास / आय बनाना
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Itr) का फॉर्म भरना
- जहां पर भी आधार कार्ड इस्तेमाल करते है वहां Otp की जरुरत हो सकता है.
निष्कर्ष
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नही कैसे पता करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे क्या है.
इसे भी पढ़िए