घमौरी ठीक करने के घरेलु नुस्खे 2021 में

Ghamoriya Treatment At Home In Hindi: किसी भी मौसम को सामान्य से ज्यादा प्रभाव दिखाना अच्छा नहीं होता है | इसी तरह गर्मी के दिनों में बच्चे, व्यस्क को घमोरियां अधिक होती है | गर्मी में Heat rash का इलाज घर पर कैसे करें | घमौरियां मिटाने के घरेलू नुस्खे |

अगर किसी व्यक्ति को घमौरियां हो जाये तो उसे परेशान होना पड़ता है क्यूंकि इससे खुजली, जलन जैसी अनेक परेशानी होती है | अधिकतर घमौरी चेहरे, पीठ, पेट, गर्दन पर होती है | बाहरी त्वचा पर होने से खूबसूरती जो बदसूरत बना देता है |

ghamoriya-treatment-home-hindi

 

घमौरियों के लिए ट्रीटमेंट (Ghamoriya Treatment) से संबंधित कारण, लक्षण और सरल उपाय

इस पोस्ट में घमौरियां होने के कारण लक्षण और उपाय (Ghamoriya Treatment) बताया गया है | इस पोस्ट को पढने के बाद बहुत फायदा मिलेगा | (इसे भी पढ़ें डिजिटल ओसियन (Digital Ocean) बैकअप ऑन कैसे करें?)

घमौरियां होने के कारण

घमौरी होने के अनेक कारण है पर पसीना के ग्रंथियों को बंद होना जिसके बाद त्वचा पर बने ग्रंथियों का छिद्र बंद हो जाते है ये मुख्य कारण है |

धुप में कार्य करना या तीव्र मेहनत
ऐसे बिस्तर का प्रयोग करने से जो शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता को कम करता हो |
रुखारदार / चुस्त कपडे पहनने से |
अधिक गर्म जगहों पर रहने से (इसे भी पढ़ें घाव, चोट तथा जलने के दाग कैसे मिटाए?)
उष्णकटिबंधीय जलवायु
एलर्जी

 

घमौरी के लक्षण

पसीना निकालने से परेशान होना
कांटे की तरह चुभना
त्वचा में खुजली
त्वचा पर लाल दाने व धब्बे
जलन
खुजलाने पर दर्द (इसे भी पढ़ें योनि में खुजली क्यों होती है? कारण लक्षण और बचने के उपाय हिंदी में |)

 

घमोरियां क्यों होती है?

गर्मी और बरसात के दिनों में पसीने से, पसीने की ग्रंथियों का छिद्र बंद हो जाता है | जिसके बाद त्वचा के ऊपर छोटे-छोटे दाने निकालने लागतें है | जिसके वजह से खुजली व बदसूरती से ग्रस्त होना पड़ता है |

Ghamoriya Treatment At Home In Hindi: घमोरियां मिटाने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी

Ghamoriya को अच्छा ट्रीटमेंट करना सभी चाहतें है पर ऐसा कोई दवा नहीं है जिसको 100% हमेशा के लिए ठीक किया जा सके | इसके लिए दवा के साथ रहन-सहन, खान-पान पर विशेष ध्यान देना होता है |

(1.) खीरा से उपचार

खीरा खाने के अलावां अन्य शरीरिक उपचार में फायदेमंद है | घमौरी को कम करने के लिए खीरा को काटकर घमौरियों पर लगाये | इससे आपके त्वचा पर ठंडक मिलेगी और खुजली से छुटकारा भी प्राप्त होगा | (इसे भी पढ़ें Speed post ka consignment track kaise kare)

(2.) बेसन से घमौरी को दूर करें |

जैसा की आप जानते है बेसन को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे ठीक होतें है | इसी प्रकार बेसन में आवश्यकता अनुसार पानी मिलकर लेप तैयार करें | जहां पर घमौरियां हुई है उस जगह पर लेप की तरह 15-20 मिनट तक लगाकर रखें | इसके बाद पानी से धोए |

इस प्रक्रिया को लगभग 10-15 दिनों तक करने से घमौरियां ठीक होने लगेगा | एक दिन ऐसा होगा की बेसन से घमौरी पूरा ठीक हो जायेगा |

(3.)  मुल्तानी मिट्टी से घमौरी में फायदा

अगर आपको अधिक जलन हो रही है तो घमौरी से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी मददगार साबित होगा | 50 ग्राम मुल्तानी मिट्टी में 15-20 Ml गुलाब मिलकर लेप बनाये | अब इस लेप को घमौरियों पर लगाएं | ये सब हर दिन करने से घमौरियां से छुटकारा पा सकतें है | (इसे भी पढ़ें पेट के कीड़ों (Stomach Worms) से कैसे छुटकारा पाए)

(4.) एलोवेरा का घमौरी में फायदा

जैसा की आप जानते है एलोवेरा बहुत सारे बिमारियों में खाने व लगाने से छुटकारा दिलाता है | अगर आपको एलोवेरा का पौधा मिलता है तो पत्तियों को छीलकर रस निकले | अब एलोवेरा के रस को घमौरियों पर लगाये | लगातार दो हप्तों तक हर दिन दो पर करने से बहुत लाभ मिलेगा | (इसे भी पढ़ें Cholera Disease In Hindi हैजा ठीक करने के घरेलु उपाय |)

(5.) नीम की पत्तियां

घमौरियां दूर करने के लिए नीम के पत्तियां आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | नीम के पत्तियां को 10-15 लीटर पानी में उबालें | पानी उबलने पर पानी का रंग कुछ बदल जाता है | अब पानी गुनगुना होने दे ताकि नहाने में दिक्कत न हो | हर दिन नीम के पानी से नहाने से घमौरी ठीक होता है | (इसे भी पढ़ें पेट की चर्बी कैसे घटाए घरेलू उपाय | Most Important |)

(6.) बेकिंग सोडा और ठंडा पानी

बेकिंग सोडा मृत कोशिकाओं और अशुद्धियों को दूर करता है | दो चम्मच बेकिंग सोडा में ठंडा पानी मिलकर मिश्रण तैयार करें | अब साफ सूती कपडे को घोल में डुबोकर पानी निचोड़ ले | इसे त्वचा पर लगाना है जहाँ घमौरी फ़ैली है | ये प्रक्रिया हर दिन करने से घमौरी ठीक होगा |

(7.) पाउडर का इस्तेमाल घमौरी में

गर्मी के दिनों में घमौरियों को शांत करने के लिए पाउडर का यूज करना अच्छा माना जाता है | अगर आप अच्छे पाउडर जिसमें सुगंध न हो | उस पाउडर से ठंडक महसूस करने के लिए घमौरी वाले जगह पर लगाये | (इसे भी पढ़ें जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !)

(8.) पपीते का प्रयोग घमौरियों में

त्वचा के बने छिद्रों को खोलने के लिए पपीते का गुदा घमौरी वाले जगह पर लगाये | 15-20 मिनट ऐसे ही रखने के बाद पानी से साफ करें | यह काम नियमित करने से फायदा मिलेगा |

(9.) चन्दन का पाउडर का इस्तेमाल

चन्दन के पाउडर का इस्तेमाल प्रभावित क्षेत्रो पर इस्तेमाल करने पर बहुत फायदा मिलेगा | बेहतर परिणाम के लिए 15 Ml गुलाब जल में चन्दन का पाउडर मिलाएं | इस मिश्रण को घमौरी पर लगाने से फायदा मिलेगा | (इसे भी पढ़ें गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –)

(10.) संतरे का छिलका और गुलाब जल

सबसे पहले संतरे का छिलका सुखाकर पाउडर बना लेना है | अब इस पाउडर को गुलाब जल में डालकर मिश्रण तैयार करें | बने हुए मिश्रण को प्रभावित क्षेत्रो पर लगाये | धीरे-धीरे फर्क दिखाई देने लगेगा |

(11.) घमौरियों को ठीक करने के लिए दही का इस्तेमाल

अगर आप दही खाना पसंद करते है तो दही का फायदा भी अनेक है | घमौरी से प्रभावित त्वचा पर दही लगाने से ठंडक पहुँचती है जिससे घमौरी कम होने लगता है | (इसे भी पढ़ें छोटी चेचक से छुटकारा (चिकन पॉक्स का इलाज) कारण और लक्षण हिंदी में !)

निष्कर्ष

इस पोस्ट में घमौरियां मिटाने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी (Ghamoriya Treatment At Home In Hindi) में बताया गया है | अगर आप घमौरी से बचना चाहते है तो ठंडी या सामान्य मौसम में रहने की कोशिश करें | आपको यह भी बताया गया है की घमौरियां क्यों होती है? अगर आप सही में  Ghamori कम करना चाहते है तो घमौरियां मिटाने की दवा का इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top