Fake Aadhaar Card की पहचान कैसे करें

Last updated on January 6th, 2024 at 01:07 pm

फेक आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card) का जाँच करना आसान हो गया है. क्यूंकि Uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर वो लिंक मौजूद है जिससे यह पता कर सकते है की कौन सा आधार कार्ड डुप्लीकेट है.

आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल अनेकों विभाग में किया जा रहा है. बैंक हो या पोस्ट ऑफिस सारे जगह वेरिफिकेशन के रूप में Aadhar Card अनिवार्य हो गया है. ऐसे में किसी विभाग में आप काम करते है और आपके पास अनेकों लोग आते है तो उनका आधार वेरीफाई कर सकते है.

आधार वेरीफाई की जरुरत तब होती है जब आपको किसी आधार कार्ड पर फेक होने की आशंका नजर आये. इस प्रक्रिया में केवल Aadhar Number का यूज कर सही या ‘Fake Aadhaar Card’ की जांच कर सकते है.

Fake Aadhaar Card

Fake Aadhaar Card की पहचान कैसे करें

फेक आधार कार्ड की जांच करने के लिए इस तरीका को अपना सकते है.

स्टेप 1

सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/en/ पर जायें.

स्टेप 2

आधार के वेबसाइट पर जाने के बाद My Aadhaar के ऑप्शन पर जाकर Verify An Aadhaar Number के ऑप्शन पर क्लिक करें.

aadhar card number status

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर आधार Card नंबर दर्ज करने का बॉक्स दिखाई देगा.

(1.) Enter Aadhaar Number बॉक्स में आधार नंबर टाइप कीजिए.

(2.) Enter Captcha के बॉक्स में Captcha देखकर भरे.

(3.) Proceed And Verify Aadhaar के बटन  पर क्ल्सिक करें.

fakeaadhaar website hindi

स्टेप 4

आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड का कुछ डिटेल्स दिखाई देगा. जिसको आप इमेज के स्क्रीन शोर्ट में देख सकते है.

जैसे :- आयु, जेंडर, स्टेट, मोबाइल का लास्ट 3 डिजिट नंबर

fake aadhar card hindi

फेक आधार कार्ड का स्टेटस देखने के फायदे

अगर आपको किसी के आधार Card पर फेक होने का शक है तो आप ऊपर बताये गए प्रोसेस को अपनाकर Fake Aadhar Number का पता लगा सकते है.

आधार कार्ड से फ्रॉड होने से बचाया जा सकता है.

इस प्रोसेस से सही व्यक्ति का पहचान करता है. जिससे यह पता चलता है की Aadhaar Card इसी व्यक्ति का है.

भारत में हर रोज हजारो आधार Card फर्जी होने का दावा किया जाता है जिससे बचना संभव है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में आधार कार्ड का जांच कैसे करें (Fake Aadhaar Card Ka Janch Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आधार Card का जांच करना कितना आसान है.

अगर आप किसी ऑफिस में जॉब करते है और किसी के आधार कार्ड में फेक होने का आशंका है तो इन प्रोसेस से पता लगा सकते है. इस पोस्ट में एक यूटूब विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर मदद लिया जा सकता है. आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe जरुर करें.

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top