इपीएफओ (EPFO) में सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट पर भर्ती

Last updated on February 10th, 2021 at 06:33 pm

इपीएफओ में सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट पर भर्ती

एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन (Employees Provident Fund Organisation) ने सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (Social Security Assistant) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | अगर आप इस पोस्ट में रूचि रखते है और पात्रता मानदंडो को पूरा करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

विभाग ( इपीएफओ ) में 2189 पदों पर भर्ती लेने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / इनिवेर्सिटी से डिग्री कोर्स होना चाहिए | इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि27 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 जुलाई 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि21 जुलाई 2019

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित500 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग500 रुपये
अनुसूचित जाति250 रुपये
अनुसूचित जनजाति250 रुपये
स्त्री और अन्य श्रेणी250 रुपये

शुल्क भुगतान करने का तरीका

शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग कर सकते है |

आयु सीमा

उम्मीदवार (Candidate) का उम्र 21 जुलाई 2019 तक 18 से 27 वर्ष होना चाहिए |

आयु में छुट के लिए ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ें |

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री कोर्स होनी चाहिए

रिक्ति विवरण

श्रेणी कुल पद
अनारक्षित727
अन्य पिछड़ा वर्ग631
ई.डब्लू.एस317
अनुसूचित जाति293
अनुसूचित जनजाति221
कुल पोस्ट2189

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कर्मचारी भविष्य – निधि संस्था के Apply Online के लिंक पर क्लिक करें | इसके बाद फॉर्म Filled करके सबमिट कर सकते है |

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर क्लिक करें |

सरकारी नौकरी , सरकारी रिजल्ट से संबंधित Notification के लिए वेबसाइट पर जाये |

Rajasthan Public Relation Officer राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती

Up BTC / Deled Admission Online Form 2019 यू पी बीटीसी / डी एल एड एडमिशन

Scroll to Top