Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
यू पी बी.टी.सी डी.एल.एड में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | वैसे उम्मीदवार जो Deled में प्रवेश लेना चाहते है वे 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
विभाग ने ऑफिसियल Notification और न्यूज़ पेपर के द्वारा बता दिया है की बैचलर डिग्री में 50 % अंक वाले कैंडिडेट (Candidate) यू पी बीटीसी डी एल एड के लिए आवेदन भेजने के योग्य है |
यू पी बी.टी.सी डी.एल.एड एडमिशन २०१९ – २०
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू करने की तिथि | 27 जून 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 11 जुलाई 2019 |
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 12 जुलाई 2019 |
शुल्क भुगतान
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | 500 रुपये |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 500 रुपये |
अनुसूचित जाति | 300 रुपये |
अनुसूचित जनजाति | 300 रुपये |
पी एच | 100 रुपये |
शुल्क भुगतान करने का तरीका
क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते है |
आयु सीमा
यू पी बीटीसी डी एल एड में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 01 जुलाई 2019 तक 18 से 35 वर्ष होना चाहिए |
योग्यता
UP BTC / D.EL.ED में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50 % अंको के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 45 % अंक होने पर भी आवेदन कर सकता है |
डी.एल.एड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी तक Apply Online लिंक Activate नहीं है | आप 27 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अधिक जानकारी जानने के लिए Up Deled 2019 के ऑफिसियल वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर जाये |
Up D.El.Ed 2019-20 के बारे में अधिक जानकारी के लिए यू.पी / डी.एल.एड क्व वेबसाइट पर जानकारियां प्राप्त करें | धन्यवाद |
यू.पी. पॉलिटेक्निक jeecup काउंसलिंग समय सरणी
nios Nepia क्या है ? आर्मी में रहने के बाद 10 वीं और 12 वीं कहा से करें |