रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत ITI Apprentice Trainee पद हेतु भर्ती 2020

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) के अंतर्गत आईटीआई अपरेंटिस ट्रेनी (ITI Apprentice Trainee) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |

 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) में 116 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

WWW.WEBSITEHINDI.COM

 

विज्ञापन संख्या : CVRDE/ADMIN/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने  की तिथि26 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु
सामान्य वर्ग18 से 27 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग18 से 30 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति18 से 32 वर्ष
पी.डब्लू.डी18 से 37 वर्ष

 

योग्यता

उम्मीदवारों को NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई से उत्तीर्ण होना चाहिए

रिक्ति विवरण

पद का नामपदों की संख्या
Carpenter02
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)23
Draughtsman (Mechanical)05
Electrician20
Electronics02
Fitter33
Machinist11
Mechanic (Motor Vehicle)05
Painter02
Plumber02
Turner05
Welder06

 

आवेदन प्रक्रिया

 

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

 

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  • आवेदन Filled करें |
  • आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization DRDO) के लिए फॉर्म भर सकते है |

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के अंतर्गत Graduate Engineer Trainee पद हेतु भर्ती 2020

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत Assistant Loco Pilot तथा विभिन्न पद हेतु भर्ती

Defence Research and Development Organization के अंतर्गत अपरेंटिस भर्ती

bihar b.ed application form 2020 | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत नामांकन लेने का मौका

पटना उच्च न्यायालय के अंतर्गत District Judge Entry Level पद हेतु बम्पर भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top