Community Health Training Programme का Identity Card डाउनलोड कैसे करें? जैसा की आप जानते है Nios द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य का प्रशिक्षण कराया जा रहा है | इस ट्रेनिंग के माध्यम से सभी झोला छाप डॉक्टर को ट्रेंड करने का निर्णय लिया गया है |
एनआईओएस द्वारा जारी किए गए कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग प्रोग्राम का फर्स्ट बैच 2019 में समाप्त होने के बाद 2Nd बैच का ऑनलाइन एडमिशन लिया गया है | ऐसे में बिहार स्वास्थ्य वर्कर को अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए |
पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए क्या करें?
ऑनलाइन nios.ac.in अधिकारिक वेबसाइट से पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और पासवर्ड होना चाहिए | इसके बाद आसानी से Id Card प्रिंट कर सकते है | (इसे भी पढ़ें वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |)
Community Health Training Programme का Identity Card डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप 1
सामुदायिक स्वस्थ्य (Samudayik Swasthya) का पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए https://voc.nios.ac.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
स्टेप 2
वेबसाइट पर आने के आड़ Project / Schemes पर क्लिक कर Community Health Training Programme के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 3
आगे बढ़ने के लिए Student Login के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
इस पेज पर Username/Email और पासवर्ड की आवश्यकता होगीं | बॉक्स में Email Id, पासवर्ड , और Captcha डालकर Login के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 5
यहाँ पर सामुदायिक स्वस्थ्य के वेबसाइट पर Login हो गए है | सामुदायिक स्वस्थ्य का आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए Print आप्शन के Id Card पर क्लिक करें |
इसके बाद आपका आइडेंटिटी कार्ड न्यू टैब में ओपेन होगा | यहाँ से प्रिंट व डाउनलोड कर सकते है |
youtube विडियो देखें |
निष्कर्ष
वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल में “कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग प्रोग्राम” का पहचान पत्र डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है | अगर आप सामुदायिक स्वस्थ्य के 2Nd बैच में दाखिला ले चुके है तो ऑनलाइन Id कार्ड प्रिंट कर सकते है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोगो तक यह जानकारियां पहुंच सके | विडियो के माध्यम से समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल को Subscribe करें |
Leave a Reply