Last Updated on 10 months by websitehindi
Community Health Training Programme का Identity Card डाउनलोड कैसे करें? जैसा की आप जानते है Nios द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य का प्रशिक्षण कराया जा रहा है | इस ट्रेनिंग के माध्यम से सभी झोला छाप डॉक्टर को ट्रेंड करने का निर्णय लिया गया है |
एनआईओएस द्वारा जारी किए गए कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग प्रोग्राम का फर्स्ट बैच 2019 में समाप्त होने के बाद 2Nd बैच का ऑनलाइन एडमिशन लिया गया है | ऐसे में बिहार स्वास्थ्य वर्कर को अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर लेना चाहिए |
पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए क्या करें?
ऑनलाइन nios.ac.in अधिकारिक वेबसाइट से पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और पासवर्ड होना चाहिए | इसके बाद आसानी से Id Card प्रिंट कर सकते है | (इसे भी पढ़ें वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |)
Community Health Training Programme का Identity Card डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप 1
सामुदायिक स्वस्थ्य (Samudayik Swasthya) का पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए https://voc.nios.ac.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
स्टेप 2
वेबसाइट पर आने के आड़ Project / Schemes पर क्लिक कर Community Health Training Programme के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 3
आगे बढ़ने के लिए Student Login के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
इस पेज पर Username/Email और पासवर्ड की आवश्यकता होगीं | बॉक्स में Email Id, पासवर्ड , और Captcha डालकर Login के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 5
यहाँ पर सामुदायिक स्वस्थ्य के वेबसाइट पर Login हो गए है | सामुदायिक स्वस्थ्य का आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए Print आप्शन के Id Card पर क्लिक करें |
इसके बाद आपका आइडेंटिटी कार्ड न्यू टैब में ओपेन होगा | यहाँ से प्रिंट व डाउनलोड कर सकते है |
youtube विडियो देखें |
निष्कर्ष
वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल में “कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग प्रोग्राम” का पहचान पत्र डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है | अगर आप सामुदायिक स्वस्थ्य के 2Nd बैच में दाखिला ले चुके है तो ऑनलाइन Id कार्ड प्रिंट कर सकते है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोगो तक यह जानकारियां पहुंच सके | विडियो के माध्यम से समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल को Subscribe करें |