Bihar Head Teacher Admit Card Downliad Kaise Kare: अगर आप बिहार के प्रधान शिक्षक वाला फॉर्म भर चुके है तो बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से Bpsc Head Teacher का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
जैसा की आपको पता है बिहार में 22 दिसम्बर को प्रधान शिक्षक का लिखीत परीक्षा होनेवाला है. समय , दिनांक सबकुछ 22 दिसम्बर को फिक्स कर दिया गया है. यदि आप BPSC Head Teacher के उम्मीदवार है तो Bihar Head Teacher Admit Card Downliad करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
बिहार हेड टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड (Bihar Head Teacher Admit Card Downliad Kaise Kare)
बिहार हेड टीचर का एडमिट कार्ड (BPSC Head Teacher Admit Card 2022) में डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो कीजिए. यदि आपको समझने में परेशानी हो रही है तो Youtube विडियो जरुर देखें.
How To Download BPSC Admit Card 2022?
स्टेप 1
सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर जाये. लिंक पर क्लिक करते ही Bihar Head Teacher Admit Card डाउनलोड करने का Login पेज दिखाई देगा.
स्टेप 2
इस पेज पर Username, पासवर्ड और Captcha दर्ज कर Login कीजिए.
स्टेप 3
Login करने के बाद BPSC वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए WRITTEN ADMIT CARD DOWNLOAD के बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4
आपके Screen पर TERMS & कंडीशन दिखाई देगा. इस पेज पर उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर भी देय हुआ है.
मैंने पढ़ लिया और युक्त निर्देश में मै समझता हूँ के सामने टिक करें.
Captcha देखकर बॉक्स में टाइप कीजिए.
Download Admit Card के बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 5
इस पेज पर आपका Admit Card का Preview दिखाई देगा. आप अपने जरुरत के अनुसार प्रिंट आउट निकाल सकते है.
यदि आप डेस्कटॉप वर्शन में देख रहें है तो Click Here To Print के ऑप्शन पर क्लिक करके Print या पीडीऍफ़ में Save कर सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में बिहार हेड टीचर का हॉल टिकेट डाउनलोड करने का (Bihar Head Teacher Admit Card Downliad Kaise Kare) प्रोसेस बताया हूं. इस लेख में यह भी बताया गया है की BPSC Hall Ticket Download करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा.
यदि आप मोबाइल से डाउनलोड कर रहें है तो विभाग (Bihar Public Service Commission) के वेबसाइट पर जाये. इस में लगाये गए विडियो को देखकर BPSC Head Teacher Admit Card 2022 में डाउनलोड करने का प्रोसेस जान सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.
इसे भी पढ़े
- Head Teacher Cancel Registration करने के बाद क्या होगा?
- Bihar Head Teachers आवेदन में सुधार इस तरह करें |
- Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare
- Kvs Recruitment (2022-23) फॉर्म कैसे भरे?
- Bihar BPSC EBC Scholarship 2022 for RS. 50000
Your Query
1- Bihar Head Teacher Admit Card Download
2- BPSC Head Teacher Admit Card 2022
3- How to Check bpsc.bih.nic.in Head Teacher Admit Card 2022 Link?
4- When will be released BPSC Head Teacher Admit Card 2022?
5- How to download BPSC Admit Card 2022?
6- How download Bihar PCS admit card?
7- What is the date of BPSC exam 2022?
8- How can I check my Bpsc marks?