Border Roads Organisation Recruitment 2022

Last updated on January 8th, 2024 at 10:57 am

Border Roads Organisation Recruitment 2022: भारत सरकार और राज्य सरकार के अंदर में बहुत सारे नौकरियां है जिसको हर कोई करना पसंद करता है. जिसमें से बॉर्डर रोअड्स आर्गेनाईजेशन द्वारा जारी किए गए भर्ती सबसे अलग है.

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से अनेकों पदों पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है. अगर आप भारत के किसी भी राज्य में रहते है, तो सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) के तहत निकलने वाली भर्ती हेतु Offline आवेदन भर सकते है.

15 अगस्त 2022 यानि की सवतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के उम्मीदवारों में से 246 पदों को चयन किया जायेगा. अधिकारिक वेबसाइट पर Offline Form का Notification प्रकाशित किया गया है. वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में रिक्ति विवरण के बारे में फुल डिटेल्स भी शेयर किया गया है.

Border Roads Organisation Recruitment 2022

Border Roads Organisation Recruitment 2022

इस पोस्ट में सुपरवाइजर स्टोर्स, हिंदी टाइपिस्ट, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, वेल्डर, मुल्टी स्किल्ड वर्कर, कुक, इलेक्ट्रीशियन जैसी पदों पर आवेदन आमंत्रित है जो इस प्रकार डिटेल्स शेयर किया गया है.

इसे भी पढ़िए|

रिक्ति विवरण

पदों की संख्यासामान्य वर्गअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिआर्थिक रूप से कमजोर वर्गटोटल पद
Draughtsman652114
Supervisor (Admin)5117
Supervisor Stores741113
Supervisor Chipher42219
Hindi Typist1341110
Operator (Communication)1984135
Electrician1674330
Welder1273224
Multi Skilled Worker (Black Smith)9731222
Multi Skilled Worker (Cook)46123323114246

Border Roads Organisation Offline आवेदन कैसे करें

यदि आप पोस्ट में बताये गए पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र है तो सबसे पहले अधिसूचना पढ़िए. इसके अलाव अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म क्र रूल्स को रीड कर पायेंगे.

अधिकारिक वेबसाइट पर केवल Short Notification ही जारी किया गया है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है, क्यूंकि बहुत जल्द ही अपडेट आने पर इस आर्टिकल में भी अपडेट कर दिया जायेगा.

ऑफलाइन फॉर्मयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करे

निष्कर्ष

इस पोस्ट में विभिन्न पदों पर Border Roads Organisation Offline आवेदन करने हेतु अधिसूचना बताया गया है. अगर आप इच्छुक है तो ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top