सैमसंग मोबाइल को लोन पर खरीदना आसान है | आज के समय में सैमसंग कंपनी द्वारा लोन पर फ़ोन दिए जा रहें है | ऐसे में फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह ऑफर आपके लिए Best Offer हो सकता है | जैसा की आप जानते है आज के डिजिटल समय में नए-नए फ़ोन मार्किट में लांच हो रहे है |
बढती इन्टरनेट की दुनियां में बेहतर फोन की आवश्यकता है तो आप सैमसंग ब्रांड की ओर जा सकते है | इस ब्रांड द्वारा अलग – अलग कलर के कम और ज्यादा Price के अनुसार फ़ोन बेचे जा रहें है | यदि आप लोन लेने के इच्छुक है तो लोन पर Samsung Mobile खरीद सकते है |
उनलोगों के लिए सैमसंग बेहतर साबित होगा जो लोग बिना पैसे के बढियां फोन खरीदना चाहते है | अगर आप लोन पर फोन खरीदते है तो इसके लिए EMI हर महीने चुकाना पड़ेगा | आइये जानते है लोन पर सैमसंग फोन कैसे खरीदें |
Samsung Phone Loan Par Kaise Kharide – लोन पर सैमसंग फोन कैसे खरीदें |
Loan पर Samsung फ़ोन खरीदना आसान है | लोन पर फोन खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है | लेकिन ऑनलाइन से फोन खरीदने के लिए आपके पास Debit Card और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | इसके साथ -साथ ऑनलाइन माध्यम से लोन पर फोन लेने के लिए Credit Card का इस्तेमाल करना पड़ता है |
लेकिन ऑफलाइन लोन पर मोबाइल लेने के लिए नजदीकी शॉप पर जाना होता है | इसके बाद आपको सैमसंग का मोबाइल लेने के लिए दुकानदार से कहना है | दुकानदार द्वारा कुछ प्रोसेस करने के बाद 30 मिनट में ग्राहक को मोबाइल दे दिया जाता है |
स्टेप 1
सबसे पहले शॉप ओनर द्वारा आपका सिविल स्कोर के अनुसार ऑफर चेक किया जाता है | Civil Score के अनुसार तय होता है की आपको कितने डाउन पेमेंट पर मोबाइल दिया जायेगा | डाउन पेमेंट को घटाकर बचे हुए पेमेंट पर Emi कैलकुलेट किया जाता है |
स्टेप 2
आधार कार्ड और पैन कार्ड द्वारा Otp से वेरीफाई करते है तो आपका फोन Emi पर खरीदारी के लिए रेडी हो जाता है | इसके तुरंत बाद कस्टमर का फोटो और Signature लिया जाता है और फाइनेंस Sucessfull हो जाता है | लोन पर सैमसंग फोन लेने के लिए नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाये |
इसे भी पढ़िए |
- Best Samsung Android Phones Buy In India : टॉप 5 सैमसंग मोबाइल
- Samsung SSD क्या है? सैमसंग का हार्ड डिस्क कहां से ख़रीदे ?
- सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने के लिए क्या करें?
लोन पर फ़ोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लोन पर फोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है |
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– लाइव फोटो
– हस्ताक्षर
– बैंक अकाउंट नंबर
– डेबिट कार्ड
Loan पर Samsung Phone लेने के फायदे |
लोन पर किसी फ़ोन को खरीदते है तो कुछ नुकसान है तो बहुत सारे फायदे भी है जो इस प्रकार है |
– लोन पर फोन लेते समय पूरा रकम भुगतान नहीं करना होता है |
– अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी Emi पर फोन खरीद सकते है |
– सैमसंग फ़ोन खरीदते समय किसी भी प्रकार के इंटरेस्ट नहीं Pay करना होता है |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में लोन पर Samsung Phone बिना इंटरेस्ट के कैसे खरीदें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप फाइनेंस कराकर सैमसंग फ़ोन खरीद सकते है |