Mass Communication Course

Mass Communication Course क्या हैं ? जन संचार कोर्स करने का फायदा

Last Updated on 4 years by websitehindi

Mass Communication Course Kya Hai जन संचार कोर्स करने का फायदा ( अगर आप मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद जनसंचार / पत्रिकाएं के लिए काम करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ना न भूलें | )
12 वीं करने के बाद अनेक course है जिसमे से किसी एक का चुनाव करने से future में career बनाया जा सकता हैं अगर आप रेडिओ , टेलीविजन , प्रसारण , लेखन इत्यादि में सफल होना चाहते है तो Mass Communication Course को choose करें |
इस पढाई के करने के बाद सरकारी व गैर सरकारी दोनों जगह पर नौकरी कर सकते हैं | हम आसपास देखें तो अधिकार लोग पत्रकारिता की ओर ध्यान दे रहे हैं क्यूंकि इस जगह पर पैसा कमाने के अलावा सबकुछ प्राप्त सकते हैं |
एम ए क्या है ?

Mass Communication Course क्या हैं ?

Mass Communication Course पत्रकारिता और जनसंचार से सम्बंधित कोर्स हैं तथा ये रेडिओ।, टेलीविजन , अख़बार  के अंतर्गत आता है | इस courses को पूरा करने के बाद आप असानी से करियर बना सकते हैं |

Career

  • इस कोर्स को करने के बाद संपादन , लेखन , प्रसारण , रिपोर्टिंग का काम कर सकते हैं |
  • अख़बार पत्रिकाएं बनाने वाली कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकतें हैं |
  • टेलीविजन redio प्रसारित होनेवाली सूचनाएं के लिए work कर सकतें हैं |

Top Collage IN India

1. Lady Shri Ram College for Women लेडी श्री राम कॉलेज  फॉर वीमेन
2. FILM AND TELEVISION INSTITUTE OF INDIA, PUNE फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
3. Kamala Nehru College New Delhi कमला नेहरू कॉलेज
4. Ramnarain Ruia College mumbai रामनारायण रुइया कॉलेज
5. Ajeenkya D Y Patil University, Pune अजेनक्य डी वाई पाटिल युनिवर्सिटी, पुणे
6. Symbiosis Institute of Media & Communication pune सिम्बियोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन
7. Madras Christian College chennai मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
8. Sophia College for Women,Mumbai सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई
9. Institute of Management Studies noida प्रबंधन अध्ययन संस्थान नोएडा
10. Lingaya’s University, Faridabad लिंगया विश्वविद्यालय, फरीदाबाद

इस course के लिए नामांकन कैसे ले

मास कम्युनिकेशन कोर्स में नमांकन लिए ऑफलाइन आवेदन करें या किसी भी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर online एप्लीकेशन submit करने का option होता है |
नमांकन मेरिट के आधार पर या प्रवेश परीक्षा देकर Admission ले सकते हैं |

Mass Communication Course  संबंधित सवाल – जबाब

1.  इसे करने की योग्यता  क्या हैं ?
उत्तर :- 12 वीं
2.  यह किस तरह का courses हैं ?
उत्तर :- यह स्नातक डिग्री कोर्स हैं |
3.  इस को पूरा करने में कितना समय लगता हैं ?
उत्तर :- इसमें Graduation लेवल के कोर्स 3  वर्ष व पोस्ट ग्रेजुएशन के 2 वर्ष में कम्प्लीट हो जाते हैं |
4. एडमिशन लेने के पहले किस प्रकार की तैयारी होनी चाहिए ?
उतर :- Admission लेने से पहले या बाद में विभिन्न अलग – अलग किताबे पढना और नई जानकारी को जानना आवश्यक होते हैं |
5. क्या इस डिग्री को हासिल करने के बाद जॉब मिल सकती है ?
उत्तर:- किसी भी अच्छे संस्थानों से प्रशिक्षण लेने के बाद विशेष जानकारी कर ले तो नौकरी मिलना सरल हैं |
इस लेख को पढने के बाद Mass Communication Course से संबंधित जानकारी मिल गए होंगे इसी तरह से अधिक जानने के लिए comment बॉक्स में सवाल कर सकते है |

15 thoughts on “Mass Communication Course क्या हैं ? जन संचार कोर्स करने का फायदा”

  1. Hello sir .
    i am priyanka …
    mass communication ka cross college ke baad me karna chati huu is year mera last hiii.. sir ye west Bengal me ni clg ni hai hi mass communication ka ……. aur kis type ka tawriy karni pargeee pls . full information aur deatails app mughe share kijiye nn pls pls 🙏🙏..

      1. इसके लिए आपको सबसे पहले 2 चीजों पर ध्यान देना होगा।
        पहला – अपनी कम्युनिकेशन को सबसे मजबूत करना साथ में हाव भाव का पूरा ध्यान रखते हुए।
        दूसरा – अपने सामान्य ज्ञान को काफी अच्छे स्तर पर रखना।

  2. जर्नलिज्म का कोर्स करने के लिए हम 12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं प्लीज रिप्लाई

  3. 12 th arts se kra to eske badhi mascon cours nhi kr skty hai masscom cours krne ke liye graduate Hona jruri hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top