Tuesday, December 30, 2025
HomeInternetBihar Bceceboard Recruitment 2022 For Senior Resident / Tutor

Bihar Bceceboard Recruitment 2022 For Senior Resident / Tutor

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Bceceboard Recruitment 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (Bceceb) के अंतर्गत सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर (Senior Resident / Tutor) पदों पर आवेदन आमंत्रित है.

बिहार चिकित्सा सेवा भर्ती , नियुक्ति, प्रोन्नति, नियमवाली – 2008 व संशोधन 2013 के तहत अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाला गया है. अगर आप ग्रेजुएशन का योग्यता रखते है तो आर्टिकल में दिए गए पदों पर आवेदन कर सकते है.

Bihar Bceceboard Recruitment 2022 For Senior Resident / Tutor

Bihar Bceceboard Recruitment

इस आर्टिकल में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा, Eligibility, रीती विवरण के बारे में बताया गया है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates of Bihar Bceceboard Recruitment)

विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 19 अगस्त 2022 व ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2022 है.

वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार / बदलाव करने के लिए 03 सितम्बर से 04 सितम्बर 2022 को कर सकते है.

आयु सीमा (Age Limit of Bihar Bceceboard Recruitment)

उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2021 तक 18 वर्ष से 37 वर्ष होना चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee of Bihar Bceceboard Recruitment)

सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 2250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा.

इसे भी पढ़िए 

योग्यता (Educational Qualification For Bcece Board)

सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के बिहार राज्य पद बिहार स्वास्थ्य सेवा के लिए कार्य करने वाले उम्मीदवारों के पास चिकित्सा महाविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम में पास होना जरुरी है.

सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विषय – विशेष में स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिए.

सुयोग्य उम्मीदवारों की कमी होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा होना चाहिए.

भारतीय चिकित्सा परिषद् के शिक्षक पात्रता योग्यता के अनुरूप समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी चयन के पात्र होंगे.

रिक्ति विवरण

विभाग का नामपदों की संख्या
एनाटौजी78
फिजियोलॉजी72
बायोकेमिस्ट्री72
पैथोलॉजी72
माइक्रोबायोलॉजी71
फर्माकोलॉजी72
एफ.एम.टी76
पी.एस.एम61
नाक, कान एवं गला विभाग60
औषधि94
टीवी एवं चेस्ट74
चरम एवं रति रोग68
मनोरोग66
जेरियाट्रिक्स34
निश्चेतना141
रेडिओलॉजी81
पी.एम.आर64
रेडिओथेरेपी72
कार्डियोथोरेसिक सर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)02
न्यूरो सर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)34
शिशु सर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)03
कार्डियोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)35
इंडोक्रेनोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)02
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)02
न्यरोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)35
नेफोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)36
नियोनेटोलॉजी (सुपर स्पेशलिटी)02
प्लास्टिक सर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)32
कुल1511

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करनेके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट से अधिसूचना भी डाउनलोड कर पढ़ सकते है. अगर आप आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए Link पर विजिट कर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना पढ़िएयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here