बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के तहत अमीन (Amin) पदों पर भर्ती 2020

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के अमीन (Amin) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) में www.bceceboard.bihar.gov.in के द्वारा 40 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या02/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि30 सितम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 दिसम्बर 2020

 

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग700 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विक्लांग350 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

12 वीं पास

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Amin40

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के लिए फॉर्म भर सकते है |


अगला पोस्ट 


बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के अंतर्गत डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (Diploma Certificate Entrance Competition Examination 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |

 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) में – रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

WWW.WEBSITEHINDI.COM

 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने  की तिथि18 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि17 अप्रैल 2020
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2020
आवेदन पत्र का ऑनलाइन संपादन20 अप्रैल से 23 अप्रैल 2020
ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करना09 मई 2020
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि10 मई 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु (PPE) 01 जनवरी 2019 तथा अन्य श्रेणी 31 दिसम्बर 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु
पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (PE) माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रम समूहों के लिएन्यूनतम अथवा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है |
पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (PPE) पाठ्यक्रम समूहों के लिएन्यूनतम 19 वर्ष
पारा मेडिकल डेंटल (PMD) माध्यमिक स्तरीय समोहों के लिएन्यूनतम आयु 15 से 30 वर्ष
परा मेडिकल (PM) इंटरमीडिएट स्तरीय समूहों के लिएन्यूनतम आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीसामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति
किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिये750 रुपये |480 रुपये |
किन्हीं दो पाठ्यक्रम समूहों के लिये850 रुपये |530 रुपये |
किन्हीं तीन पाठ्यक्रम – समूहों के लिये950 रुपये |630 रुपये |
सभी चार पाठ्यक्रम – समूहों के लिये1150 रुपये |730 रुपये |

 

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

 

10 वीं पास (हाई स्कूल), आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा

 

रिक्ति विवरण

पद का नामपदों की संख्या
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा217

 

 

आवेदन प्रक्रिया

 

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

 

आवेदन करें |पंजीकरण | लॉग इन 
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

 

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  • आवेदन Filled करें |
  • आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

 

इसके बाद आसानी से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) के लिए फॉर्म भर सकते है |

आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय के अंतर्गत Office Subordinate और Driver पद हेतु ऑफलाइन भर्ती 2020

Nishtha App क्या है? निष्ठा एप्लीकेशन के बारे में पूर्ण जानकारी

Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) के अंतर्गत Master Cadre पद हेतु भर्ती 2020

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता Rank Card Of Iticat 2019 लिंक उपलब्ध

Ordnance Factory Board के अंतर्गत 56th Batch Trade Apprentices हेतु भर्ती 2020

भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत Ncc Special Entry Scheme 48th Course 2020 हेतु भर्ती

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय DGHS के अंतर्गत Medical Officer हेतु ऑफलाइन भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top