Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) के अंतर्गत Master Cadre पद हेतु भर्ती 2020

सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) के अंतर्गत मास्टर कैडर (हिंदी, सामाजिक अध्ययन, पंजाबी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी) (Master Cadre (Hindi, Social Studies, Punjabi, Maths, Science, English) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan)  में 2182 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

विज्ञापन संख्या : 01/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि02 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि18 मार्च 2020 Extended 05 मई 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए18 से 37 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
अनारक्षित / अन्य श्रेणी1000 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति500 रुपये |
पूर्व सैनिकनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

स्नातक स्तर की पढ़ाई, बी.एड (प्रासंगिक अनुशासन)

 

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Hindi40
Social Studies52
Punjabi60
Math450
Science700
English880

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंपंजीकरण | लॉग इन
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) के लिए फॉर्म भर सकते है |

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अंतर्गत Junior Associates (Customer Support & Sales) हेतु आवेदन करने का मौका

State Level Police Recruitment Board के अंतर्गत Jail Warder हेतु भर्ती 2020

इंडियन बैंक के अंतर्गत विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) हेतु भर्ती 2020

आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय के अंतर्गत Office Subordinate और Driver पद हेतु ऑफलाइन भर्ती 2020

Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Nishtha App क्या है? निष्ठा एप्लीकेशन के बारे में पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top