bca क्या है ?

BCA क्या है ? Bachelor of Computer Application Details

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

BCA क्या है ? Bachelors in Computer Application Details : B.C.A kya hai कहाँ से करे बी .सी . ए क्यों करना चाहिए | सभी सवालों के जबाब इसी पोस्ट में पढ़िए |

अगर आप पढ़ाई के पहला स्टेज में ही अच्छा कोर्स का चुनाव करना चाहते है तो B.C.A को सेलेक्ट करने से फ्यूचर में लाइफ को सेटल कर सकते है | शुरुआत में सभी विधार्थी को कनफूजन होता है | BCA क्या है ? और कैसे करे |
अगर आप कंप्यूटर इन्टरनेट डिजाईन डेवलपमेंट जैसे क्षेत्र में रूचि रखते है तो BCA course करके कैरियर बना सकते है |

⇒ bca क्या है ?

BCA क्या है ? :- पढ़ाई के पहला स्टेज में पढने वाला वह कोर्स है जिसको करके कंप्यूटर प्रोग्रामिंग , इन्टरनेट से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते है | बी . सी . ए का पूरा नाम Bachelor of computer application बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है |

bca kya hai

इसे किसी भी राज्य के यूनिवर्सिटी से कर सकते है  |
bca करने में तिन साल लगता है | इसमे टोटल 6 सेमेस्टर होता है |

⇒ बी . सी . ए करने का योग्यता

B.C.A करने के लिए 10th के बाद 12 वी में 50 % से पास होना चाहिए |
इस कोर्स में किसी भी विषय से नामांकन करवा सकते है |
लेकिन कुछ कालेज में science , math से पास होना अनिवार्य होता है |

⇒ कोर्स को कहाँ से करे |

bca में नामांकन किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट कालेज से कर सकते है |
ध्यान रहे यूनिवर्सिटी का बैकग्राउंड अच्छा होना चाहिए |
Governmrnt से रजिस्टर होना चाहिए | कालेज में कैंपस हो और पढ़ाई करने का सभी व्यवस्था होना आवश्यक है |
अपने state के कालेज का नाम google में search करके देख सकते है |

⇒ bca करने के बाद कैरियर

bca करने के बाद अछे मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है |
अगर आप कंप्यूटर वेब डेवलपमेंट में अधिक रूचि रखते है तो खुद का कंपनी open कर सकते है |

⇒ बी सी ए करने के बाद क्या करे |

बी सी ए करने के बाद किसी कंपनी में जॉब सेलेक्ट कर सकते है या
MCA – मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन या
MBA – मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स कर सकते है | BCA क्या है ?

About The Author

14 thoughts on “BCA क्या है ? Bachelor of Computer Application Details”

  1. Its like you learn my thoughtѕ! You seem to grasp a lߋt apрroximately tһis, like
    you wrote the ebook іn іt or something. Ι think that you јust couⅼd
    ⅾߋ with a few рercent to pressure tһe messagee house а
    bit, but іnstead of thɑt, tһis is excellent blog.

    Ꭺ great rеad. I wіll definiteⅼy be back.

  2. Dο you havе a spam pr᧐blem ߋn tһis website; І аlso am a blogger, аnd
    I was wanting to know your situation; many
    οf uѕ have developed somе nice practices and we arе ⅼooking tߋ exchange techniques wіth others, pleasе shoot me an email іf interеsted.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top