bca क्या है ?

BCA क्या है ? Bachelor of Computer Application Details

Last Updated on 4 years by websitehindi

BCA क्या है ? Bachelors in Computer Application Details : B.C.A kya hai कहाँ से करे बी .सी . ए क्यों करना चाहिए | सभी सवालों के जबाब इसी पोस्ट में पढ़िए |

अगर आप पढ़ाई के पहला स्टेज में ही अच्छा कोर्स का चुनाव करना चाहते है तो B.C.A को सेलेक्ट करने से फ्यूचर में लाइफ को सेटल कर सकते है | शुरुआत में सभी विधार्थी को कनफूजन होता है | BCA क्या है ? और कैसे करे |
अगर आप कंप्यूटर इन्टरनेट डिजाईन डेवलपमेंट जैसे क्षेत्र में रूचि रखते है तो BCA course करके कैरियर बना सकते है |

⇒ bca क्या है ?

BCA क्या है ? :- पढ़ाई के पहला स्टेज में पढने वाला वह कोर्स है जिसको करके कंप्यूटर प्रोग्रामिंग , इन्टरनेट से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते है | बी . सी . ए का पूरा नाम Bachelor of computer application बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है |

bca kya hai

इसे किसी भी राज्य के यूनिवर्सिटी से कर सकते है  |
bca करने में तिन साल लगता है | इसमे टोटल 6 सेमेस्टर होता है |

⇒ बी . सी . ए करने का योग्यता

B.C.A करने के लिए 10th के बाद 12 वी में 50 % से पास होना चाहिए |
इस कोर्स में किसी भी विषय से नामांकन करवा सकते है |
लेकिन कुछ कालेज में science , math से पास होना अनिवार्य होता है |

⇒ कोर्स को कहाँ से करे |

bca में नामांकन किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट कालेज से कर सकते है |
ध्यान रहे यूनिवर्सिटी का बैकग्राउंड अच्छा होना चाहिए |
Governmrnt से रजिस्टर होना चाहिए | कालेज में कैंपस हो और पढ़ाई करने का सभी व्यवस्था होना आवश्यक है |
अपने state के कालेज का नाम google में search करके देख सकते है |

⇒ bca करने के बाद कैरियर

bca करने के बाद अछे मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है |
अगर आप कंप्यूटर वेब डेवलपमेंट में अधिक रूचि रखते है तो खुद का कंपनी open कर सकते है |

⇒ बी सी ए करने के बाद क्या करे |

बी सी ए करने के बाद किसी कंपनी में जॉब सेलेक्ट कर सकते है या
MCA – मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन या
MBA – मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स कर सकते है | BCA क्या है ?

14 thoughts on “BCA क्या है ? Bachelor of Computer Application Details”

  1. My brother suggested Ι may like this web site. He ѡas totally гight.
    Ꭲhіs submit trսly madе my ɗay. You cann’t consider ϳust how so mսch time I haad spent fⲟr tһis information!
    Τhank you!

  2. generische viagra super active 100mg

    Its like you learn my thoughtѕ! You seem to grasp a lߋt apрroximately tһis, like
    you wrote the ebook іn іt or something. Ι think that you јust couⅼd
    ⅾߋ with a few рercent to pressure tһe messagee house а
    bit, but іnstead of thɑt, tһis is excellent blog.

    Ꭺ great rеad. I wіll definiteⅼy be back.

  3. viagra super active best price

    Ι think thе admin of this website іs
    really woгking hагd in favor of hіs website, sinnce here every informatіon is quality based material.

  4. get roman reviews

    Dο you havе a spam pr᧐blem ߋn tһis website; І аlso am a blogger, аnd
    I was wanting to know your situation; many
    οf uѕ have developed somе nice practices and we arе ⅼooking tߋ exchange techniques wіth others, pleasе shoot me an email іf interеsted.

  5. Bca karna hai bca final ho jane ke bad IT kar sakte hai aur It ke bare me pura jankare degeye ga please

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top