Amazon shoping site से पैसा कैसे कमाए – वेबसाइट हिंदी

Last updated on April 29th, 2019 at 11:53 am

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाई करना चाहते है तो Amazon shoping site बेस्ट प्लेटफार्म है | यहाँ से प्रत्येक महीने कम से कम 10 से 50 हजार रुपये earn कर सकते है |

Amazon shoping site
दुनिया में अनेक ऐसे लोग है | जो अमेज़न से पैसा कमाई करते है |
ऑनलाइन पैसा earn करने का अनेक प्लेटफार्म है |
जहाँ से लाखो रुपये कमाई कर सकते है |
उन सभी में से अमेज़न का भी स्थान है |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ अमेज़न क्या है ?

अमेज़न एक e-commerce शोपिंग साईट है | यह इंडियन वेबसाइट है |
यह दुनिया का trusted shoping साईट्स है | यहाँ से मन पसंद वास्तु खरीद सकते है |

♦ product promote करने के लिए क्या – क्या होना चाहिए |

प्रोडक्ट promote करने के लिए आपके पास निम्नलिखित में से सभी होना चाहिए |
1.  वेबसाइट :- अमेज़न प्रोडक्ट प्रोमोट करने के लिए एक वेबसाइट होनी चाहिए | ताकि आप वेबसाइट पर amazon का लिंक publish किया जा सके | इसके लिए एक domain name और होस्टिंग की जरुरत होता है | वेबसाइट बनाने के बाद अमेज़न एफिलिएट पर अकाउंट create करते समय डोमेन को सबमिट करे |
उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट का promote करने पर पैसा मिलता है |
पैसा तभी मिलेगा जब आपके लिंक से कोई खरीदेगा |
2.  ब्लॉग :- आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है | इसके लिए एक डोमेन की आवश्यकता होती है | तभी आप अमेज़न में डोमन नाम सबमिट कर सकते है | इसके बाद एफिलिएट साईट का प्रोडक्ट अपने ब्लॉग पर दिखाया जाता है | यदि कोई भी पर्सन आपके ब्लॉग से shoping करेंगे तो उसका कोमिसन मिलता है |

♦ Amazon shoping site से पैसा कैसे कमाए ?

Amazon shoping site से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम जोइनिंग करना पड़ता है |
तभी आप पैसा कमाई कर सकते है | अमेज़न affiliate पर अकाउंट create करने करना होता है |
अमेज़न प्रोडक्ट को promote करना होता है |
जितने भी समान आपके एफिलिएट लिंक से बिक्री होता है |
उन सभी का कुछ pracentage मिल जाता है |
सभी प्रोडक्ट का कोमिसन अलग – अलग होते है | अगर प्रतिदिन 2 से 5 product promote करने पर अधिक पैसा कमाई कर सकते है | अकाउंट create करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए | Amazon Affiliate ID अकाउंट कैसे बनाये | पैसा कमाने के लिए
अब आप समझ गए होंगे | Amazon shoping site से पैसा कैसे कमाई करते है | इससे रिलेटेड कोई सुझाव या जानकारी प्राप्त करना है तो कमेंट करके पूछे | वेबसाइट हिंदी एंड्राइड app click here   धन्यवाद |

9 thoughts on “Amazon shoping site से पैसा कैसे कमाए – वेबसाइट हिंदी”

  1. hy, i am new in blogger. i have little bit views. please guide me for more views.how to earn money by this.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top