deled admission status

D.el.ed admission status चेक कैसे करे ? नामांकन हुआ है या नही !

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

deled admission status चेक कैसे करे ? नामांकन हुआ है या नही » अगर आप टीचर ट्रेनिंग को लेकर परेशान है |  तो ऑनलाइन नामांकन डिटेल्स चेक कर लेना चाहिए |

deled admission status
nios d.el.ed ट्रेनिंग करने के लिए लगभग 15 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है |
जिसमे से सबसे अधिक registration बिहार से किया गया है |
इसमे से अनेक teachers का कुछ न कुछ करेक्शन हुआ है |
यानि की फॉर्म सबमिट करते वक्त किये गए गलती के कारन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है |
कुछ गलतिय इस प्रकार है | किसी का नाम गलत , किसी फॉर्म में फोटो या signature अपलोड नही है |
तो किसी फॉर्म का udise कोड ठीक नही है | इसी तरह अनेक रीजन है |
अगर आपको भी लगे तो तुरंत deled admission status चेक कर लेना चाहिए |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ नामांकन हुआ या नही चेक करने का फायदा !

समय – समय पर नामांकन का स्टेटस निकलते रहना चाहिए |
क्यूंकि ये कोई तय नही है| सरकार आपके फॉर्म को कब रिजेक्ट कर सकती है |
जबतक nios से कम्प्लीट एडमिशन की सुचना मिल न जाये |
8 या 15  दिन पर चेक करने से आपको पता चलेगा | नामांकन conformed है | रजिस्ट्रेशन में कोई कमी होने पर समय से पहले जानकारी मिलता रहे |

♦ Deled admission status चेक कैसे करे ?

deled admission status चेक करने के लिए 2 मेथड है |
जिसमे आप नामांकन का डिटेल्स पता कर सकते है |
1.  नामांकन का डिटेल्स पता करने के लिए nios के वेबसाइट पर टीचर login करना होगा | इसके लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे |
आप registerd मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर login करे |
आपके नामांकन का डिटेल्स पता चल जायेगा |
लेकिन रीजन यह है की सभी टीचर को पासवर्ड याद नही होता है | या login status इनवैलिड हो जाता है | आप दूसरा मेथड इस्तिमाल कर सकते है |

→ Teacher login admission status

2.   इस मेथड में टीचर रिफरेन्स नंबर की आवश्यकता होता है | सभी teachers को रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करने के बाद reference no. मिला होगा |  इसके लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे | टीचर का सभी डिटेल्स निकल जायेगा | और admission conformed लिखा होगा |

→ online admission status

deled admission status

इस तरह से deled admission status चेक करते है | इससे रिलेटेड कोई सुझाव या जानकारी लेने के लिए कमेट करे | यह पोस्ट अच्छा लगे तो    सोशल मीडिया पर शेयर करे | website hindi android app on google play store click here धन्यवाद |

About The Author

32 thoughts on “D.el.ed admission status चेक कैसे करे ? नामांकन हुआ है या नही !”

  1. Sir Maine registration jis school se kiya wo school register na hone k Karan Maine school verification Anya school se udise code update Kar k Kar Diya Lekin sir admission status to confirm ata hai Lekin school name nahi show ho Raha Mai documents kaha se verify karoun help me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top