Bihar CDPO payment करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ?

Bihar CDPO payment करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ?

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Bihar CDPO payment  करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ? » फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के बाद अनेक उम्मीदवार  को फॉर्म सबमिट करने में   प्रॉब्लम हो रहा है | मतलब  फॉर्म complate नही हो रहा है |

Bihar CDPO payment करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ?
वेबसाइट हिंदी के पोस्ट पर अनेक कमेंट आये है | जिसमे लिखा है |
सर फॉर्म सबमिट नही हो रहा है | फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन डाउनलोड करने का आप्शन नही है | इस तरह से परेशानी है |
उन सभी उम्मीदवार से कहना चाहता हूँ | आप एप्लीकेशन सही से भरिये |
यानि की सही डिटेल्स टाइप करने पर ही आपका फॉर्म कम्प्लीट होगा |
इसके लिए पूरी पोस्ट को पढ़िए |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ Bihar CDPO payment करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ?

Bihar CDPO payment  करने के बाद 24 घंटे में application form का आप्शन होगा | इस बटन पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आवेदन पात्र भरने का फॉर्म खुल जायेगा |

आवेदन पत्र खुलने के बाद खुछ बॉक्स भरे होते है | वही बॉक्स भरे होते है |
जो आप रजिस्ट्रेशन के समय भरे थे | कुछ और खली बॉक्स आवेदक खुद भरेंगे |
फॉर्म भरने से पहले विज्ञापन ध्यान से पढ़ ले |
क्यूंकि गलत होने पर करेक्शन नही होगा |
आवेदन पात्र भरने के बाद 25 kb से अधिक फोटो अपलोड न करे |  साथ में हिंदी व इंग्लिश में signature अपलोड करे | जो 15 kb से अधिक नही होना चाहिए | आवेदन पात्र भरने के बाद preview पर क्लिक करके देख लेना चाहिए | अगर कुछ गलत हो तो सुधर करे | लेकिन रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया डिटेल्स सुधर नही हो सकता है | फॉर्म सही से भरने के बाद सबमिट कर देना चाहिए |

♦ फॉर्म को सबमिट करने के बाद क्या करे ?

Bihar CDPO payment और फॉर्म को सबमिट करने के बाद login करके देख लेना चाहिए |
यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की application form का बटन remove हो गया है |
login करने पर Download filled application के बटन पर क्लिक करके pdf फाइल डाउनलोड करे |
एप्लीकेशन प्रिंट करने के बाद हार्ड कॉपी पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होना चाहिए | यह याद रहे एप्लीकेशन फॉर्म और चलान कॉपी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही होना चाहिए | अगर आपको गलत लगे तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है | सभी डिटेल्स सही होना चाहिए | इस तरह से फॉर्म सबमिट करते है | Bihar CDPO payment करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे ? पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करे | वेबसाइट हिंदी app click here  धन्यवाद |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top