सत्र 2017 से 2019 का डी.एल.एड कोर्स मार्च 2019 में कम्प्लीट हो गया फिर भी कुछ अभ्यर्थी 501 से 510 पाठ्यक्रम परीक्षा देने से वंचित रह गए है | इस स्थिति में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (nios ) ने Supplementary nios D.El.Ed Exam हेतु शुल्क भुगतान करने का मौका दिया है |
कुछ अभ्यर्थी का कहना था की 501-510 तक का Theory Paper ही कम्प्लीट नहीं हुआ है तो कुछ अभ्यर्थी द्वितीय वर्ष का शुल्क 6000 रुपये भुगतान नहीं कर पाए है | इस परेशानी को देखते हुए N.I.O.S ने Supplementary nios D.El.Ed Exam शुल्क जमा करने की तारीख तय कर दी है | अभ्यर्थी 20 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकते है |
nios D.El.Ed Exam डीएलएड का शुल्क भुगतान कैसे करें ?
Nios Deled एडमिशन शुल्क जमा करने के लिए एन.आई.ओ.एस के वेबसाइट पर जाये |
Nios Deled Online Fee Click Here
- बॉक्स में नामांकन संख्या (Enrollment No.) दर्ज कर submit पर क्लिक करें |
- उसके बाद यदि आपकी कक्षा XII (सामान्य श्रेणी के शिक्षक के लिए) में 50 प्रतिशत से कम है तो और NIOS में एडमिशन लिया है तो हां का चयन करें
- यदि आपने बारहवीं कक्षा में NIOS में एडमिशन लिया है, तो बारहवीं कक्षा के एडमिशन के लिए Referenceno या Enrolmentno (यदि आपको ऐसा ही मिला है) प्रदान करें
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा |
- शुल्क भुगतान सफल होने पर आपको massage मिल जायेगा | इसे आप प्रिंट कर रख सकते है |
- यदि आप शुल्क भुगतान करने का स्थिति देखना चाहते हैं कि भुगतान किया गया है या नहीं, तो बस एनरोलमेंटो बॉक्स में दर्ज कर submit पर क्लिक करें |
इसके पहले भी आपको वेबसाइट हिंदी पर शुल्क भुगतान करने का तरीका publish किया गया है |
शुल्क भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग कर सकते है |
शुल्क भुगतान करने के बाद शुल्क भुगतान सफल न हो उस स्थिति में अन्य तरीको से भुगतान न करें | केवल 48 घंटों तक प्रतीक्षा करें, भुगतान अपडेट हो जाएगा | इसके बाद बॉक्स में enrolment no. दर्ज कर status चेक करें |
Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें