एन.आई.ओ.एस (nios) डी.एल.एड शुल्क भुगतान करने का मौका

सत्र 2017 से 2019 का डी.एल.एड कोर्स मार्च 2019 में कम्प्लीट हो गया फिर भी कुछ अभ्यर्थी 501 से 510 पाठ्यक्रम परीक्षा देने से वंचित रह गए है | इस स्थिति में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (nios ) ने Supplementary nios D.El.Ed Exam हेतु शुल्क भुगतान करने का मौका दिया है |

कुछ अभ्यर्थी का कहना था की 501-510 तक का Theory Paper ही कम्प्लीट नहीं हुआ है तो कुछ अभ्यर्थी द्वितीय वर्ष का शुल्क 6000 रुपये भुगतान नहीं कर पाए है | इस परेशानी को देखते हुए N.I.O.S ने Supplementary nios D.El.Ed Exam शुल्क जमा करने की तारीख तय कर दी है | अभ्यर्थी 20 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकते है |

nios D.El.Ed Exam डीएलएड का शुल्क भुगतान कैसे करें ?

Nios Deled एडमिशन शुल्क जमा करने के लिए एन.आई.ओ.एस के वेबसाइट पर जाये |

Nios Deled Online Fee Click Here

 

nios D.El.Ed. Exam 2020
nios D.El.Ed. Exam 2020
  1. बॉक्स में नामांकन संख्या (Enrollment No.) दर्ज कर submit पर क्लिक करें |
  2. उसके बाद यदि आपकी कक्षा XII (सामान्य श्रेणी के शिक्षक के लिए) में 50 प्रतिशत से कम है तो और NIOS में एडमिशन लिया है तो हां का चयन करें
  3. यदि आपने बारहवीं कक्षा में NIOS में एडमिशन लिया है, तो बारहवीं कक्षा के एडमिशन के लिए Referenceno या Enrolmentno (यदि आपको ऐसा ही मिला है) प्रदान करें
  4. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा |
  5. शुल्क भुगतान सफल होने पर आपको massage मिल जायेगा | इसे आप प्रिंट कर रख सकते है |
  6. यदि आप शुल्क भुगतान करने का स्थिति देखना चाहते हैं कि भुगतान किया गया है या नहीं, तो बस एनरोलमेंटो बॉक्स में दर्ज कर submit पर क्लिक करें |

 

इसके पहले भी आपको वेबसाइट हिंदी पर शुल्क भुगतान करने का तरीका publish किया गया है |

शुल्क भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग कर सकते है |

शुल्क भुगतान करने के बाद शुल्क भुगतान सफल न हो उस स्थिति में अन्य तरीको से भुगतान न करें | केवल 48 घंटों तक प्रतीक्षा करें, भुगतान अपडेट हो जाएगा | इसके बाद बॉक्स में enrolment no. दर्ज कर status चेक करें |

Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top