Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने Bihar Deled Admission 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | अगर आप प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) करना चाहते है तो 2020-2021 सत्र में D.el.ed course हेतु एडमिशन ले सकते है |

NCTE से मान्यता प्राप्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि प्रकाशित की गई है | ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 05 दिसम्बर 2019 से 14 दिसम्बर है |

विज्ञापन संख्या :- पी.आर 459/2019

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु सीमा 01 जनवरी 2019 को 17 वर्ष है | अधिकतम आयु सीमा नही है |

अभ्यर्थी की योग्यता

डी.एल.एड (Bihar Deled Admission 2020) में आवेदन करने के लिए उच्च माध्यमिक (12 वीं) तथा उसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 % अंकों से उत्तीर्ण अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार पात्र होंगे | नामांकन हेतु आरक्षित कोटि / नि:शक्त के लिए 5 % की छुट होगी |

परीक्षा शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 960 रुपया |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग 760 रूपया |

 

प्रवेश परीक्षा के बारे में

परीक्षार्थी को परीक्षा के समय OMR SHEET बहुवैकल्पिक प्रश्नों से परीक्षा ली जाएगी |

नोट :- विभाग ने कहा है की परीक्षा में उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति ली जाएगी |

परीक्षा का पाठ्यक्रम

  1. सामान्य हिंदी / सामान्य उरदू (मेट्रिक स्तरीय)
  2. सामान्य अंग्रेजी
  3. गणित (मेट्रिक स्तरीय)
  4. विज्ञान (मेट्रिक स्तरीय)
  5. सामाजिक अध्ययन (मेट्रिक स्तरीय)
  6. तार्किक एवं विश्लेष्णात्मक क्षमता

 

D.el.ed course हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

Bihar Deled Admission 2020 का आवेदन निम्न स्टेप में कम्प्लीट करेंगे |

  1. पंजीकरण
  2. फॉर्म भरना

 

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना देखें यहाँ क्लिक करें |

आपके स्क्रीन पर डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का लिंक open होगा |

इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जन्म तिथि , जाति , कोटि , लिंग , शैक्षणिक योग्यता , मोबाइल नंबर , ईमेल आयडी , स्थायी पता, पत्राचार का पता आदि विवरण शुद्ध-शुद्ध अपलोड करना है |

Top Deled collage in India भारत में टॉप डी.एल.एड कॉलेज के बारे में जानकारी

Nios Deled Course हेतु इन 5 डिजिटल प्लेटफार्म को जानिए |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top