उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) पद हेतु भर्ती 2020

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल (Uttar Pradesh Postal Circle) के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak (GDS) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |

 

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल (Uttar Pradesh Postal Circle) में 3951 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

WWW.WEBSITEHINDI.COM

 

विज्ञापन संख्या : 08/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने  की तिथि23 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2020 बढाया गया 07 मई 2020 
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2020  बढाया गया 07 मई 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 23 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु
उम्मीदवारों की आयु18 से 40 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /विक्लांग / महिला उम्मीदवारनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण अंकों / स्थानीय भाषा के साथ 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

रिक्ति विवरण

पद का नामपदों की संख्या
Branch Post Master (BPM)3951
Assistant Branch Post Master (ABPM)
Dak Sevaks

 

आवेदन प्रक्रिया

 

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  • आवेदन Filled करें |
  • आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

 

इसके बाद आसानी से उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल (Uttar Pradesh Postal Circle) के लिए फॉर्म भर सकते है |

 

संबंधित पोस्ट 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अंतर्गत Diploma Technicians पद हेतु भर्ती

ओडिशा पुलिस के अंतर्गत Drivers पद 231 हेतु भर्ती 2020 | ऑफलाइन आवेदन करने का मौका

स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society, Bihar) के अंतर्गत Community Health Officer हेतु 1500 भर्ती

मद्रास हाई कोर्ट के अंतर्गत District Judge पद हेतु भर्ती 2020

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत ITI Apprentice Trainee पद हेतु भर्ती 2020

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) के अंतर्गत सीनियर स्टाफ नर्स / सीनियर ग्रेड नर्स, जूनियर स्टाफ नर्स / जूनियर ग्रेड नर्स, एएनएम / एफएमपीएचडब्ल्यू पद हेतु भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top