WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Youtube Handle क्या है? You Can Now Choose Your Youtube Handle

Last updated on December 31st, 2023 at 05:19 pm

What Is A Youtube Handle : अगर आप यूटूब पर काम करते है तो आपके पास एक Mail प्राप्त हुआ होगा. जिसमें Youtube Channel के New Update के बारे में बताया गया है. इस Email के ऊपर You Can Now Choose Your Youtube Handle का हैडिंग दिया गया है.

अगर आपके पास मेल नहीं प्राप्त हुई है तो भी Youtube के यूआरएल का इस्तेमाल कर चैनल का हैंडल सेटअप कर पायेंगे. सबसे मुख्य बात यह है की छोटे Youtuber भी Youtube Channel का Handle कस्टमाइज कर सकता है.

choose your YouTube handle website hindi

Youtube Handle क्या है?

Youtube Handle यूटूब का एक नया अपडेट है. जिसको इस्तेमाल कर Channel के नाम से Handle नाम सेट कर सकते है. इस हैंडल का मतलब यह है की लोग आपके Handle को सर्च कर डायरेक्ट आपके यूटूब चैनल पर विजिट कर सकते है.

अगर कोई व्यक्ति आपके Channel के नाम से Youtube पर सर्च करता है और आपका Channel सबसे पहले लिस्ट में मौजूद नहीं है तो आप Youtube का Handle Setup कर सकते है. यदि कोई यूजर Channel के Handle के नाम से यूटूब पर सर्च करता है तो आपका Channel लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देता है.

Youtube Handle का नाम सेट कैसे करें?

Youtube के Channel का Handle Name सेट करना बहुत ही आसान है.

Youtuber के Email पर Youtube टीम द्वारा एक मेल प्राप्त हो रहें है.

मेल में दिए गए CHOOSE A HANDLE बटन पर क्लिक कर यूटूब Handle को कस्टमाइज कर सकते है.

स्टेप 1

मेथड 1

सबसे पहले Youtube से प्राप्त मेल ओपन करें.

मेल के Heading में You Can Now Choose Your Channel’s Handle. दिया होगा.

इस मेल में  CHOOSE A HANDLE के बटन पर क्लिक करें.

youtube handle setup

मेथड 2 यदि आपके पास Email प्राप्त नहीं होता है तो सिंपल इस यूआरएल https://www.youtube.com/handle पर क्लिक कर चेक आउट कर सकते है. इस लिंक से यह पता चलेगा की आप Eligible है या नहीं.

स्टेप 2

यहां पर Handle का Youtube पेज ओपन हो जायेगा.

इसके अलावा, अगर आपका चैनल हैंडल का नाम सेट करने के लिए योग्य होगा तो Additional Channel URL भी दिखाई देगा.

अब आप Url को Customize भी कर सकते है. यानि की आप मन पसंद एडिशनल यूआरएल सेट कर पायेंगे.

स्टेप 3

यदि आप यूआरएल को चेंज करना चाहते है तो Change Handle के बटन पर click करें.

इसके बाद आप Custom हैंडल यूआरएल सेट कर सकते है.

choose handle

Youtube Handle काम कैसे करता है?

  • यूटूब चैनल पर Handle सुविधाएं (Features) लाने से अनेकों फायदे देखें गए है.
  •  हैंडल यूआरएल Setup करने से Channel के लिए यूनिक यूआरएल मिल जाता है.
  • किसी भी Channel को आसानी से Youtube पर ढूँढ सकते है.
  • Channel को खोजना आसान बन जात है.
  • अगर आप किसी फ्रेंड्स को चैनल खोजने के लिए बोलते है और उन्हें नहीं मिलता है तो आप अपना YoutubeHandle नाम शेयर कर सकते है. उदाहरण के लिए: @Websitehindi

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Youtube Handle क्या है? (YoutubeHandle Kya Hai In Hindi) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यूटूब हैंडल का फायदे भी बताया गया है. अगर आप अनेकों यूजर के बिच Channel को पहुँचाना चाहते है तो आपको इस Features का लाभ जरुर लेना चाहिए.

इसके अलावा यूटूब हैंडल काम कैसे करता है के बारे में फुल जानकारी शेयर किया हूं. ज्यादा समझने के लिए Youtube Video देखिए. आप हमारे Youtube Channel को Subscribe भी कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top