WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

योनि में खुजली क्यों होती है? कारण लक्षण और बचने के उपाय हिंदी में |

महिलाओं के योनि में खुजली होना आम परेशानी होती है | आये दिन महिलाये या लड़कियों के Yoni Me Khujali संक्रमण फैलने या मासिक धर्म के समय होती रहती है | सामान्य दिनों में भी औरते Yoni Mein Khujalee के कारण जलन होने की परेशानी झेलती है |

इस तरह की Yoni Samasya होने पर महिलाये परेशान होने लगती है क्यूंकि प्राइवेट जगह होने के कारण वह डॉक्टर से दिखाने में असहाय महसूस करती है | कभी – कभी इस समस्या से फंगल इन्फेक्सन और बैक्टीरिया होने की उम्मीद बढ़ जाती है | यीस्‍ट संक्रमण फैलने से भी झुनझुनी, दर्द और खुजली होने लगती है | इस स्थिति में जल्दी समस्या दूर नहीं होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए |

Yoni Me Khujali
Yoni Mein Khujalee

यहाँ जानिए जननांग में खुजली होने पर कारण लक्षण और चिकित्सा |

महिलाओं के Yoni Me Khujali होने पर वह कई प्रकार के घरेलु उपचार करती है | घरेलु उपचार या छोटी-छोटी मेडिसिन लेने के बाद लगातार योनि में जलन, योनि के आस पास जलन, खुजली होने लेगे तो डॉक्टर से मिलकर मेडिसिन लेना सही है वरना यह किसी बीमारी का रूप भी ले सकता है |

Yoni Me Khujali होने के कारण

खराब रेजर या किसी केमिकल का इस्तेमाल करने से जननांग और उसके आसपास ऐसी परेशानी होती है |
आयेदिन मासिक धर्म (Period) के समय महिलाये इस समस्या से परेशान रहती है |
हार्मोन्स में बदलाव और योनि में सूखापन होने के कारण खुजली और जलन होती है |
शारीर के जिस हिस्सा में बाल होती है जिन्हें साफ करना जरुरी समझा जाता है अगर बाल वाले हिस्से में जूं या गन्दगी फ़ैली है तो जलन और खुजली होना तय है |
जननांग में रोगाणुओं का विकास होने से फंगल इन्फेक्शन होने से खुलली होने लगती है |
जननांग में खराब बैक्टीरिया होने से यीस्ट संक्रमण बढ़ जातें है जिसके वजह से खुजली (Yoni Mein Khujalee) होने लगती है |
जननांग संबंधित रोग उत्पन्न होने से योनि में जलन और खुजली होने लगती है |
सेक्स के दौरान सावधानी नहीं बरतने से |

 

जननांग में जलन और खुजली होने के लक्षण

योनि और इसके बाहरी चारो तरफ जलन और खुजली होने के अनेक लक्षण महसूस होते है जो इस प्रकार है |

योनि में जलन का होना |
योनि में और आसपास खुजली होना |
पेशाब करते समय जननांग में दर्द और जलन होना |
योनि का सूखापन होना |
लालिमा और सुजन होना |

वगिनल (Vaginal) में खुजली (Itching) होने पर उपचार

कुछ महिलाएं और औरते इस बात से परेशान होती है की योनि में खुजली क्यों होती है? (Why Does Vaginal Itching) पर समस्याओं से लड़ने के लिए सुरक्षा और मेडिसिन की जरुरत होती है . जिसके बारे में हर महिलाएं और युवती को समझना चाहिए |

इस समस्या को ठीक करने के लिए महिलाओं को अधिक मात्रा में पानी पिये और बालों को हटाने के लिए साफ रेजर का इस्तेमाल करना चाहिए |

जैसा की सभी जानते है एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइन्फ्लेमेटरी और अन्य तत्व पाया जाता है जिसको योनि के बाहरी भाग में लेप की तरह लगाने पर खुजली और जलन में आराम मिलता है |

शरीर पर ऐसी कपडे पहने जिससे रगड़ न खाए . ऐसी समस्या में सूती कपडे पहनना सही रहेगा |

अगर योनि में दाद और दाने जैसा निकाल रहा है तो एंटीबायोटिक दवाइयों और एंटीफंगल क्रीम लगाने की कोशिश करना चाहिए |

वजायना की सफाई करते समय गुनगुने पानी लेकर सूती कपड़ो से साफ करें |

बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में डालकर बैठने की कोशिश करें ऐसा करने के बाद एंटीफंगल क्रीम या एलोवेरा जेल लगा सकतें है | कुछ स्थितोयों में बीमारी की वजह से जलन और खुजली होती है ऐसे समय में ज्यादा देर न करके डॉक्टर से सलाह जरुर ले सकते है |

Conclusion

इस लेख में महिलाये या लड़कियों के Yoni Me Khujali होने की समस्या को दूर करने का घरेलु उपचार बताया गया है | यह भी बताया गया है की योनि में खुजली (Yoni Mein Khujalee) होने पर एंटीबायोटिक दवाइयों और एंटीफंगल क्रीम लगाने के साथ -साथ घरेलु सहायता भी लेना चाहिए | उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आएगा . आगे भी संबंधित जानकारियां पढने के लिए वेबसाइट हिंदी के अन्य पोस्ट पढ़ें |


इसे भी पढ़ें |

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |

व्हाट्सएप पर फुल DP कैसे लगाएं?

जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !

CTET प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन हिंदी में !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top