WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

योगा टीचर कैसे बनें – योग्यता, सैलरी हिन्दीमें |

क्या आपको पता है योगा टीचर कैसे बनें – Yoga Teacher Kaise Bante Hain योग शिक्षक बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यता की आवश्यकता होती है और योगा के शिक्षक का वेतन कितना होता है |

पहले की तरह आज भी लोग योग पर ध्यान दे रहें है क्यूंकि आज के जीवन शैली सबको बीमार कर देने वाली है | अगर आप भी वर्तमान के अलावा फीचर में स्वास्थ्य रहना चाहते है तो योग के लिए टाइम जरुर निकालें |

Yoga-Teacher
Yoga Teacher

योग ऐसा माध्यम है जिसको करने व कराने से रोजगार के क्षेत्रो में बहुत ही अच्छा परिणाम देता है | अगर आप बेरोजगार है तो योगा टीचर बनकर हजारो रुपये कमाई भी कर सकते है | Websitehindi.Com आर्टिकल को पढने के बाद आप समझ जायेंगे की योग के शिक्षक बनने के लिए क्या-क्या करना होता है | अगर आप योग शिक्षक बनना चाहते है तो यह जानना बहुत आवश्यक है की योग्यता, आयु और चयन की प्रक्रिया Yoga के Shikshak बनने के लिए क्या होना चाहिए |

योग शिक्षक क्या है? What Is Yoga Teacher In Hindi

जब कोई व्यक्ति स्वास्थ्य रहने के लिए मानसिक और शरीरिक गतिविधियाँ करता है उस गतिविधियाँ को कराने वाले शिक्षक को योगा टीचर कहते है |

यह शिक्षक भी उसी प्रकार होतें है जिस प्रकार अन्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्त होतें है | आप इस तरह भी समझ सकते है की जो शिक्षक योग सिखाते है उन्हें योग शिक्षक कहते है | (इसे भी पढ़ें वज्रदंती के फायदे – Benefits And Side Effects Of Vajradanti In Hindi)

आज के भाग्दौर जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए हर घर में व्यक्ति को योग करना चाहिए | योग करने से सेहत पर गलत प्रभाव नही पड़ता है तथा व्यक्ति बीमार होने से बच सकता है |

योगा टीचर की योगता – Yoga Teacher’s Ability

जो उम्मीदवार योग शिक्षक बनना चाहते है उनका रुची योग में होना चाहिए | अगर आपका रुची योग में है तो आप Yoga Teacher बनने की सोंच सकते है |

Yoga Shikshak बनने के लिए उम्मीदवार को फिटनेस पर ध्यान देना आवश्यक होता है | उस व्यक्ति को शरीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए | अगर आप शरीरिक और मानसिक गतिविधियाँ करना चाहते है तो योग शिक्षक के लिए तैयारी कर सकते है |

योग टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके अलावा स्नातक के किसी भी विषय में शरीरिक शिक्षक के लिए उत्तीर्ण हो | अब आप योग डिप्लोमा व डिग्री के अलावा B.P.Ed (Bachelor Of Physical Education) कोर्स में प्रवेश ले सकते है | (इसे भी पढ़ें रेलवे की तैयारी कैसे करें 100% रियल रिप्स)

योगा टीचर कैसे बने? How To Become Yoga Teacher In Hindi

योगा-टीचर
योगा टीचर

योग के टीचर बनने के लिए 12वीं , डिग्री और योग डिप्लोमा होना आवश्यक है | इसके बाद आप अपने पसंद के कोर्स ज्वाइन कर सकते है | योग कोर्स 1 वर्ष से 3 वर्ष का कोर्स होता है |

अब तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (Nios) भी योग की Treining देने लगी है | आप अपने रुची के अनुसार एनआईओएस से भी नामांकन ले सकते है | इसके बाद अन्य लोगो को योग सिखाने के लिए सरकार द्वारा आयोजित क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Qci) से रजिस्टर होना पड़ता है | ये आपके स्किल को देखते हुए तय करती है की आप शिक्षक बनने के लायक है या नहीं | (इसे भी पढ़ें सिर दर्द क्यों होता है? कारण-लक्षण देखकर उपचार करने का तरीका)

योग करने के फायदे – Yoga Ke Fayde

  • खराब जीवन शैली को स्वास्थ्य की ओर ले जाता है |
  • अगर आप योग करते है तो तनाव से छुटकारा पा सकते है |
  • मांसपेशियों में ताकत बढ़ेगी |
  • आज के भागदौड़ जीवन में मन को शांति प्रदान करने में मदद मिलेगा |
  • मानसिक तनाव और भावनाओं को नियंत्रण कर सकते है |
  • शरीर के लचीलेपन बढेगा |
  • किसी भी कार्य करने में ध्यान लगेगा |

Yoga टीचर का वेतन

जब भी कोई विद्यार्थी किसी क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोंचता है तब उसे वेतन की याद जरुर आती है | योग शिक्षक का वेतन 10500 रुपये से 35,000 रुपये हो सकता है | योग शिक्षक बनने के लिए अनुभव बहुत मायने रखता है | अगर आपके पास योग्यता के साथ अनुभव है तो आप अच्छे पॅकेज पर नौकरी कर सकते है |

अगर किसी व्यक्ति को अच्छे Skill के साथ बहुत दिनों का अनुभव है तो भारत के अलावा विदेशों में अधिक रकम कमाई कर सकता है | (इसे भी पढ़ें 3D फोटो कैसे बनाएं?)

योगा टीचर बनने की तैयारी कैसे करें? How To Prepare To Become A Yoga Teacher?

योग शिक्षक की तैयारियां करने के लिए योग में रुची होना आवश्यक है और हर दिन खुद योग करने की आदत बनाये | इसके अलावा आसपास के लोगो को योग की शिक्षा देने की जरुरत समझना चाहिए |

विशेष रूप से योग और खेल जगत के विभिन्न क्रियाकलाप और प्रश्नों से गुजरना होता है | ये जानकारियां आपके लिए तब फायदेमंद होगा जब आप शरीरिक शिक्षक से संबंधी कोर्स करेंगे | योग शिक्षक की तैयारियां करने के लिए शरीरिक शिक्षा के संबंधी तथा योग की पुस्तके पढने होंगे | (इसे भी पढ़ें गर्दन की चोट (Neck Injury) ठीक कैसे करें?)

Conclusion

इस पोस्ट में योगा टीचर कैसे बनें – Yoga Teacher Kaise Bante Hain के बारे में बताया गया है | वेबसाइट हिंदी.Com के पोस्ट में यह भी बताया गया है की योगा टीचर की योग्यता, डिप्लोमा इन योगा टीचर ट्रेनिंग, योगा टीचर का वेतन कितना होगा |

कुछ व्यक्ति यह भी जानना चाहते है की पतंजलि योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स क्या होता है? इससे संबंधित सवालों को जानने के लिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पसंद आयी होगी | अगर आपको अच्छा लगे तो Social साईट पर शेयर भी करें |

2 thoughts on “योगा टीचर कैसे बनें – योग्यता, सैलरी हिन्दीमें |”

  1. Ajay Rambhau Gajbe

    Me kya kru kuch batao m. Com. Pass hu
    Teachar banu teacher ki degree nahi he
    Hotal management kru
    Mppsc exam du
    Kya kr skta hu
    Meri age 32 ho gyi he lekin labour ka kam karta hu
    Please contact me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top