काली खांसी (Whooping Cough) क्या है? लक्षण / कारण / निदान / चिकित्सा को हिंदी में !

काली खांसी (Whooping Cough) क्या है? लक्षण / कारण / निदान / चिकित्सा को हिंदी में जानिए | :- जैसा की आप जानते है बच्चो और जवान में मरन तक अनेक रोग होते रहता है | इस लेख में बताये गए काली खांसी (Kali Khansi) के बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें |

गाँव और शहर में कहीं भी लोग खांसी से सुरक्षित नहीं है | थोडा सा मौसम बदलने पर उन्हें बुखार से लेकर सर्दी अपने चपेट में जकड लेती है | इसीलिए इस पोस्ट में लक्षण (Symptoms), कारण (Aetiology), निदान (Diagnosis), और ट्रीटमेंट और काली खांसी की अंग्रेजी दवा के बारे में जानेंगे |

Whooping Cough kya hai hindi
Whooping Cough kya hai hindi

जानिए क्या है काली खांसी? What Is Whooping Cough?

काली खांसी (Kali Khansi) को वूपिंग कफ, परट्यूसिस नाम से भी जाना जाता है | यह रोग छोटे बच्चों को होनेवाला संक्रामक रोग है | इस रोग में बच्चो को बहुत परेशानी होती हैं | बच्चो को बार – बार खांसी के दौरे उठातें है | किसी भी बच्चे को इस तरह का खांसी होने पर बच्चा लम्बी आवाज के साथ साँस लेता व छोड़ता है |

बच्चो में काली खांसी क्यों होती हैं? – Why do children have whooping cough

“काली खांसी” अधिकतर पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को होता है | यह रोग आमतौर पर कम जगह में अधिक लोग रहते है उस जगह (भीड़) पर अधिक फैलने लगता है | अगर आपके आस-पास किसी व्यक्ति को सर्दी, बलगम, हुआ है और आप उसके कोई भी सामान इस्तेमाल करते है तो भी काली खांसी होने की उम्मीद बढ़ जाता है |

यह रोग “बोईटेला परटुसिस” नाम के जीवाणु से फैलता है | यह उन लोगो से ज्यादा फैलता है जिन लोगो को रोगाणु बलगम हुआ है और आप उसका थूक तथा उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए सामान का उपयोग करते है |

काली खांसी का लक्षण – Symptoms of whooping cough

हम यहाँ पर काली खांसी का मुख्य लक्षण बता रहें है जिसको आपको जानना बहुत जरुरी हो जाता है |

  • हल्का बुखार होना |
  • नाक से पानी बहना |
  • बार-बार छींके आना
  • यह रोग दिन के अपेक्षा रात में बढ़ जाता है |
  • इस रोग में भूख न लगने की समस्या भी होती हैं |
  • कभी – कभी इलाज कराने में दो हप्ते हो जाते है उस स्थिति में लेरेनिजयल स्पाज्म के कारण दम भी घुटने लगता है |
  • कभी-कभी बच्चे को टट्टी या पेशाब निकाल जाता है | जिसके साथ उल्टी भी होने लगती है |
  • लगातार खांसी आने से बच्चा थका हुआ महसूस करने लगता है |
  • कुछ बच्चे को नाक से खून निकालने की समस्या, जीभ काट लेना, दौरा पड़ना जैसे परेशानी हो सकता है |

बच्चों का रखरखाव व चिकित्सा कैसे करें? How to maintain and treat children?

अगर आपको ऊपर बताये गए लक्षण बच्चें में दिखाई देता है तो निम्न प्रकार ध्यान देना चाहिए |

  • घर में माँ-बहने अपने बच्चो को तेल में तला हुआ चिकना पदार्थ खाने को देती है तो सावधान रहें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है |
  • बच्चे के आवश्यकता अनुसार भोजन में तरल पदार्थ, थोडा-थोडा खाने को देना चाहिए |
  • कभी – कभी यह संक्रमण तेजी से बढ़ता है इसीलिए इरिथ्रोमाइसिन टेबलेट (Erythromycin Tablet) टेट्रासाइक्लिन कैप्सूल (Tetracyline Capsule) देना चाहिए | Tetracycline का उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण रोकने के उपचार में किया जाता है |
  • काली खांसी का इलाज कराने पर दो हप्तो तक समय लग जाता है इसीलिए इसका इलाज हूप की आवाज आने से पहले ही करा लेना चाहिए |
  • किसी भी क्षण बच्चों को साँस लेने में परेशानी हो सकती है इस स्थिति में एफिड्रिन (Ephedrine) दे सकते हैं |
  • यह रोग इतना भयंकर भी हो सकता है इसीलिए स्वास्थ्य व्यक्ति या अन्य रोगी से दूर रखें तो उत्तम होता है | अगर आसपास कोई अस्पताल है तो तुरंत संपर्क कर वैक्सीन लगवा देना चाहिए |
  • बच्चों को डी.पी.टी की तीन खुराक जरुर देना चाहिए |
  • साल और तीन साल पर बच्चों को बूस्टर देना चाहिए |

 

इस लेख में काली खांसी (Whooping Cough) क्या है? लक्षण / कारण / निदान / चिकित्सा को हिंदी में बताया गया है | कभी – भी बच्चों में कोई बीमारी का लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें वरना बीमारी किसी को पहचानती नहीं है | रोग प्रतिरोधक कम होने पर कोई भी बीमारी आपसे दूर नहीं है इसीलिए बच्चों के रख रखाव व खान पैन पर ध्यान देना माँ-बाप का कर्तव्य होता है |


इसे भी पढ़ें |

कंप्यूटर विंडोज इनस्टॉल कैसे करें?

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ?

यूटूब अकाउंट में ऑडियो (MP3) अपलोड करने का तरीका |

Top 5 Best Android Apps Download In Hindi यह बहुत काम की एप है !

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के तहत ट्रेड अपरेंटिस हेतु भर्ती 2020-21

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top