वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक कैसे करें?

क्या आप जानते है वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक कैसे करें? (Voter Card Se Aadhaar Number Link Kaise Kare) आज के समय में सभी डॉक्यूमेंट डिजिटल हो गए है. यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड के नंबर को निर्वाचन पहचान पत्र से लिंक करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए.

जैसा की आप जानते है जब से श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बने तब से अजीबो योजना निकलकर सामने आये है. इन सभी चीजों को डिजिटल बनाने के लिए एक डाक्यूमेंट्स को दुसरे से जोड़ना अनिवार्य हो गया है. जैसे पैन कार्ड से आधार Card लिंक करना, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट जोड़ना,

इसके अलावा सभी सरकारी कामों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि आधार कार्ड के Otp वेरीफाई कर सके. यहां तक की ऑनलाइन KYC वेरीफाई करने के लिए आधार Card वेरिफिकेशन किया जाता है. आइये जानते है वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक कैसे करें?

वोटर कार्ड Voter Card Se Aadhaar Number Link Kaise Kare

 

How To Link Aadhar Number With Voter Card?

Voter Card को Aadhar Number से जोड़ना बहुत ही आसान है. आधार Card Number को वोटर कार्ड से जोड़ने के लिए आपके पास Voter Helpline Android App होना चाहिए.

Aadhaar Number को Voter Card से कैसे जोड़े?

स्टेप 1

आधार कार्ड को निर्वाचन पहचान पत्र से लिंक करने के लिए Voter Helpline ऐप डाउनलोड कर ओपन करें.

आपके स्क्रीन पर Voter Helpline का Homepage दिखाई देगा.

आगे बढ़ने के लिए Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा. इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Electral Authentication Form (Form 6B) के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

यहां पर कहा जा रहा है की न्यू वोटर कार्ड प्राप्त करने के लिए इस पेज को आधार नंबर से लिंक करना होगा.

इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Let’s Start के बटन पर क्लीक करें.

स्टेप 4

यहां पर एक Popup पेज दिखाई देगा. इस पेज पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जा रहा है.

बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर Send Otp पर क्लिक करें.

 

स्टेप 5

अगले स्क्रीन पर Otp दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6

यहां पर वोटर Card के Epic नंबर की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास Epic नंबर मौजूद है तो Yes बटन पर टिक कर Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7

इस पेज पर कुछ डिटेल्स भरकर Fetch Details पर क्लिक करें.

इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 8

इस पेज पर आपका डिटेल्स दिखाई देगा. अगर सभी डिटेल्स सही है तो Next पर क्लिक करें.

स्टेप 9

इस पेज पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जगह का नाम सेलेक्ट करना होगा.

इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Done बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 10

आपके स्क्रीन पर आपका डिटेल्स नजर आएगा . आगे बढ़ने के लिए Confirm बटन पर क्लिक करें.

कन्फर्म करते ही आपका डिटेल्स Submit हो जायेगा.

आपके स्क्रीन पर एक रिफरेन्स नंबर दिखाई देगा. अब आप जब चाहे तब ऑनलाइन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है.

आधार से वोटर Card लिंक करने के फायदे

आधार नंबर को वोटर कार्ड से जोड़ने के फायदे ही फायदे है. यदि आप एक दुसरे से जोड़ देते है तो आपको चिप वाला न्यू वोटर कार्ड प्राप्त  होगा. जिसकी सिक्यूरिटी आधार कार्ड की तरह ही मजबूत होगी.

नए प्रकार के वोटर कार्ड का लुक सबसे अलग होगा. इसके अलावा जिस तरह से आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है उसी प्रकार वोटर Card का यूज बढ़ सकता है.

सबसे मुख्य बात यह है की इन दोनों डाक्यूमेंट्स को आपस में लिंक करना नि:शुल्क है. इसके लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना जरुरी है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में वोटर कार्ड से आधार नंबर लिंक कैसे करें? (Voter Card Se Aadhaar Number Link Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की फ्री में Voter Card से Aadhar Number लिंक कैसे करें?

यदि आपके पास Smartphone है तो आप घर बैठे आधार कार्ड को वोटर कार्ड पहचान पत्र से लिंक कर सकते है. इस पोस्ट से संबंधित हेल्पफुल विडियो देखने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top