WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिना सॉफ्विटवेयर इंस्डिटाल किये ऑनलाइन विडियो एडिटिंग कैसे करें ?

Video Editing Online Kaise Kare : इस प्रकार का सवाल आप पहले भी सुने होंगे क्यूंकि विडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारी Free Software और Premium (Pad) Software मौजूद है |

लेकिन हम यहाँ पर किसी एप्लीकेशन के बारे में बात नहीं कर रहे है | अगर आपके लैपटॉप / कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर (Video Editing App Online) इंस्टाल नहीं है तो परेशान मत होइए आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताया जायेगा जिसके मदद से ऑनलाइन ब्राउज़र में सर्च कर 4K Resolution का विडियो एडिटिंग (Best Free Online Video Editor) कर पायेंगे |

Video Editing Online Kaise Kare
Video Editing Online

विडियो एडिटिंग ऑनलाइन कैसे करें ? – How To Do Video Editing Online

स्टेप 1

ऑनलाइन विडियो एडिट करने के लिए सबसे पहले https://www.wevideo.com पर जाये और Google Account या Facebook अकाउंट से Login करें | हम यहाँ पर गूगल अकाउंट से Sign Up कर रहें है |

Google Account

स्टेप 2

निम्नलिखित में से कौन आपकी भूमिका का सबसे अच्छा वर्णन करता है | इनमे से किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |

Student पर टिक कर Continue पर क्लिक करें |

sign up for video editing
sign up for video editing

स्टेप 3

जिस श्रेणी के लिए विडियो एडिट करना चाहते है उस Category को सेलेक्ट करें |

Vlogs पर क्लिक कर Start Creating पर क्लिक करें |

Start Creating website hindi

स्टेप 4

यहाँ पर #Wevideo का डैशबोर्ड खुलेगा | आप अपने आवश्यकता अनुसार Option सेलेक्ट करके एडिटिंग कर सकते है | विडियो एडिटिंग करने के लिए Video पर क्लिक करें . तो Media फाइल चुनने का आप्शन मिल जाता है |

Wevideo videos edit in hindi

स्टेप 5

विडियो सेलेक्ट करने के लिए Add पर क्लिक कर किसी भी फाइल को सेलेक्ट करें |

add videos

स्टेप 6

जिस प्रकार Filmora, Movie Maker से विडियो एडिटिंग किया जाता है उसी प्रकार इसका आप्शन Wevideo में भी है | ऑनलाइन विडियो एडिटिंग करना बहुत सिंपल है |

abhishek kumar videos editings

इस पोस्ट में Video Editing Online कैसे करें ? (Film Editing Kaise Kare) के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आपके Pc में एडिटिंग एप्लीकेशन नहीं है तो बहुत आसानी से ऑनलाइन विडियो एडिट कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?

Bihar (BPSC) के अंतर्गत असिस्टेंट इंजिनियर पद हेतु भर्ती 2020

Qr code Online कैसे बनाये ?

फेसबुक का रंग नीला क्यों होता है ?

Scroll to Top