व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?

Last updated on November 26th, 2023 at 09:29 am

व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लॉक कैसे करें ? (How to lock whatsapp profile photo) आज के दुनियां में Social Media साईट पर प्राइवेसी बहुत जरुरी है इसीलिए फेसबुक, Whatsapp एक अपडेट लाया है जिसके माध्यम से आप अपने Whatsapp Dp Hide कर सकते है |

कुछ लोगो की मानसिकता बहुत खराब होते जा रही है | लोग किसी के Profile और Id के साथ दुरूपयोग कर रहे है | इस तरह के केस हमेशा Social साईट पर प्रकाशित होते रहते है | इसीलिए फेसबुक ने यूजर के Profile Hide करने की अनुमति प्रदान की है | यह लेख websitehindi.com पर पढ़ रहें है |

Whatsapp Dp Hide Kaise Kare website hindi
Whatsapp Dp Hide

व्हाट्सएप की बढती दुरपयोग से  व्हाट्स एप ने कई सारे Privacy Policy का निर्माण किया जिसमे आप एक बार में 5 से अधिक यूजर के पास Message नहीं कर सकते | इसी तरह आप खुद का Whatsapp Profile Lock कर सकते हो जिसके बाद कोई भी व्यक्ति नहीं देख पायेगा |

Whatsapp DP Hide करने के फायदे |

आप अपने जरुरत के अनुसार Whatsapp Profile Picture दुसरो से छुपा सकते है | आप जिसको DP दिखाना चाहेंगे वही देखेगा |

प्राइवेसी Setting ऐसा भी है जिसको कर देने से आपका Dp आपके सिवा कोई देख नहीं सकता है, है न मजेदार की सेटिंग तो आइये जानते है  Whatsapp Profile Photo दुसरो से कैसे छुपाये ?

Whatsapp Dp Hide Kaise Kare – व्हाट्सएप डीपी हाईड कैसे करे ?

Whatsapp के Dp छुपाने के लिए स्टेप बाई स्टेप को Follow करें |

स्टेप 1

सबसे पहले व्हाट्सएप Open करें |

स्टेप 2

  1. मेनू आप्शन में ऊपर दाहिने तीन डॉट पर क्लिक करें |
  2. Settings के आप्शन पर क्लिक करें |
lock whatsapp profile photolock whatsapp profile photo
lock whatsapp profile photo

स्टेप 3

यहाँ पर Settings का पेज ओपन हुई है |

  1. Account आप्शन पर क्लिक करें |
  2. अगले पेज पर Privacy आप्शन पर क्लिक करें |
  3. अगले पेज पर अनेक आप्शन दिखाई देंगे | यहाँ पर Profile Photo आप्शन पर क्लिक करें |
Whatsapp Dp Lock website hindi
Whatsapp Dp Lock

स्टेप 4

Popup पेज में तीन आप्शन दिखाई देगा |

  1. Everyone : अगर आप एवरीवन सेलेक्ट करते है तो आपका Dp हर कोई देखेगा |
  2. My Contacts : अगर आप इस आप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपके फोन में Save किये गए Contact लिस्ट को ही Dp दिखेगी |
  3. Nobody : अगर आप इस आप्शन को सेलेक्ट करते है तो कोई भी व्यक्ति आपका Dp नही देख सकता है |

Nobody

इस तरह से आप अपने जरुरत के अनुसार किसी भी आप्शन पर टिक लगा सकते है |

इस पोस्ट में Whatsapp Dp हाईड करने का तरीका बताया गया है | किसी कारण से आप कुछ दिन के लिए Whatsapp में लगे फोटो अन्य व्यक्ति से छुपाना चाहते है तो Nobody आप्शन सेलेक्ट करके Profile Photo Hide कर सकते है |

WhatsApp DP Hide (Profile Picture Invisible) Kaise Kare


इसे भी पढ़ें |

Top 10 Meditation Apps 2020 For Free

अनजान नंबर से किसी भी नंबर पर फ्री मेसेज भेजने का तरीका |

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

मार्कशीट लोन कैसे लें ?

Scroll to Top