Wednesday, December 31, 2025
HomeInternetUnix क्या होता है Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फुल जानकारी

Unix क्या होता है Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फुल जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unix क्या होता है Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फुल जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए, और जानिए इसका इस्तेमाल कब और कहां किया जाता है. इस पोस्ट के माध्यम से यूनिक्स बनाने वाले कंपनी और यूनिक्स का विशेषताएं बताया गया है.

Unix का इस्तेमाल करने से पहले यूनिक्स के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारियां प्राप्त करना होगा. इस आर्टिकल में यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात किया गया है की आखिर इसका इस्तेमाल कहां हो सकता है.

वहीं डिटेल्स में जानना चाहते है तो आपको बता दू वर्कस्टेशन और सर्वर में यूनिक्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है. आज के जीवन में कितना पावरफुल होता है जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए. आइए जानते है यूनिक्स क्या है और इसका इस्तेमाल कहां होता है.

Unix kya hai

Unix क्या है (What Is Unix In Hindi)

Unix एक प्रकार का बेहतर Performence देनेवाला Operating System है जिसको लैपटॉप , Pc और सर्वर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. यह ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमें मल्टीप्ल एक से ज्यादा लोग अलग – अलग प्रोजेक्ट पर कार्य करते है.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को यूनिक्स का Closed Based Operating System कह सकते है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आज भी लगातार विकास होता रहा है. इस Operating सिस्टम को सबसे Powerful ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है.

सबसे मुख्य बात यह है की यह मल्टी यूजर और मल्टीटास्किंग को अच्छे से सपोर्ट करता है. अब आप समझ गए होंगे की उनिक्स क्या है?

यूनिक्स का इतिहास इन हिंदी (History Of Unix Operating System In Hindi)

Unix की शुरुआत पहली बार Multics (Multi Information  Computing System) के नाम से 1969 में किया गया था. जिसके बाद नाम को बदलकर यूनिक्स रखा गया. इन्हीं वर्षों में Dennis Ritchie, Douglas Mcilroy, Ken Thompsonmcilroy, Joe Ossanna द्वारा यूनिक्स का शुरुआत किया गया.

इसके बाद भी Unics का नाम बदल दिया गया और Unix जैसी बेहतर नाम दिया गया. मार्किट के हिसाब से देखा जाये तो दुनियां में सबसे शक्तिशाली Operating System यही है.

जानिए यूनिक्स की विशेषतायें (Feature Of Unix In Hindi)

यह ऐसा Operating System है जिसमें एक से अधिक व्यक्ति एक साथ काम कर सकते है.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्यूरिटी बहुत ही हाई होता है जिससे आपके सिस्टम को सिक्योर बनता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही बढियां होता है, जिसको हर कोई यूज करना पसंद करता है.

यूनिक्स टीम से सपोर्ट बहुत ही फ़ास्ट मिलता है.

इस Operating सिस्टम को Authorized User ही ज्यादा इस्तेमाल करते है.

एक समय में एक से अधिक कार्यों को किया जा सकता है.

इसे भी पढ़िए |

यूनिक्स के फायदे क्या है (Advantage Of Unix In Hindi)

यदि आप यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते है तो आपको बता दूं इसके अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है.

यूनिक्स दुनियां के सबसे पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें अनेकों प्रकार के सुविधाएं दिए होते है.

एक समय में अनेकों कार्यों को एक साथ किया जा सकता है.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अनेकों लोग एक साथ कार्य कर सकते है.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पोर्टेबल भी कह सकते है.

इसमें बहुत ही तेज सिक्यूरिटी प्रदान किया जाता है.

यूनिक्स के नुकसान (Unix Ke Nuksan)

दुनियां में जितने भी चीज बने हुए है सबका कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, जो इस प्रकार है.

यह ऐसा Operating सिस्टम है जिसको फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

यदि आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बता दू आपको Unix का कमांड याद रखना होगा.

इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग की जरुरत होती है.

इसे हर कोई यूज में नही ले सकता है क्यूंकि यह फ्री नहीं है.

दुनियां के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम

यदि आप दुनियां के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे  में जानना चाहते है तो उदाहरण के लिए पेश है जो इस प्रकार है.

  • AIX
  • BSD
  • Solaris Unix
  • HP Unix
  • Sunos

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.Com के आर्टिकल में Unix क्या होता है Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फुल जानकारी दिया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की यूनिक्स क्या होता है.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here