WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

Last updated on December 10th, 2020 at 03:35 pm

क्या आपको पता है टीवी चैनल पैसे कमाई कैसे करते है ? (How Do TV Channels Make Money?) आज के समय में लगभग हर घर में फ्री डिश टीवी लगा है जिसको देखकर आप सोंचते होंगे की न्यूज़ चैनल को रुपये कमाई करने का तरीका क्या है ? (What Is The Cost Of TV Advertising In India?)

Tv चैनल तेखते वक्त सैकड़ो चैनल दिखाई देता है इसीलिए यह भी जानना उचित होता है की इन सभी चैनलों को पैसे कौन देता हैं | इनकी एअर्निंग (Earning) कहाँ से होती हैं ? कई सारे सवाल (news channel income source) हमारे मन में होते है की आखिर इनकी कमाई की रकम कितनी होती होगी |

Tv Channel Paisa Kaise Kamate Hai website hindi.jpg
Tv Channel

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं? – How Do TV Channels Make Money

जैसा की आप जानते है हर घर में सीरियल, फिल्म और न्यूज़ पसंदीदा हैं | इन सभी कार्यकर्मो के साथ – साथ विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं और हमें न पसंद होते हुए भी देखना पड़ता है इन सभी विज्ञापन से टीवी चैनल को भरपूर कमाई होती है | प्रोडक्ट Advertisement के लिए कंपनी वाले सेकंड और समय के हिसाब से पैसे देतें हैं |

अलग – अलग टी.वी चैनल की कमाई कम या ज्यादा होती है | इसमें यह देखा जाता है की आपको विज्ञापन सुबह या शाम दिखाना हैं | मान लीजिए सुबह 7:30 करोड़ों व्यक्ति न्यूज़ देखते है उस स्थिति में आपको रुपये अधिक भुगतान करना पड़ेगा | टीवी पर विज्ञापन (Television Industry In India) दिखाने का समय 05 सेकेंड से 30 सेकंड या ज्यादा भी हो सकता है | जिस टाइम भारत और पाकिस्तान का मैच चलता है उस समय दिखाने वाले चैनल का TRP (Indian Television Industry Analysis) सबसे ज्यादा होती है इसीलिए मैच दिखाने वाले चैनल को Ads से आमदनी अधिक होती है |

टीवी चैनल से कमाई कितनी होती होगी ?

अब आप जानना चाहते होंगे की चैनलों की कमाई (Tv Advertising Rates) कितनी होती है तो जान लीजिए यह बताना मुस्किल है क्यूंकि सभी का रेट अलग – अलग होतें है | जिस चैनल का TRP अधिक होती है वों Ads दिखाने के लिए अधिक पैसा वसूलते है |

जिस चैनल का Television Rating Point (TRP) कम होता है उस चैनल पर 10 सेकंड का विज्ञापन 15,000 से 50,000 में दिखा सकते है | आइये हम यहाँ पर कुछ चैनल का रेट शेयर कर रहे है जो Advertising के लिए कितना रकम लेते है यह एअर्निंग समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है |

Channel Name  GenreSpecific Time Slot To Prime Time (10 Sec)
ColorsEntertainment522 रुपये से 162000 रुपये
Star PlusEntertainment12227 रुपये से अधिक
ABP NewsCurrent Affairs2880 से अधिक
Aaj TakCurrent Affairs8000 रुपये से 1000000 रुपये
NDTV 24×7Current Affairs2340 रुपये से अधिक
Sony EntertainmentEntertainment2445 रुपये से 28009 रुपये |
B4U MoviesMovies1800 रुपये |
News 18 India IndiaNews4586 रुपये |

 

ऊपर दिखाए गए टीवी चैनल का रेट T.R.P के अनुसार घट या बढ़ सकता है | अगर आप क्रिकेट मैच दिखाने वाले Live प्रसारण चैनल पर Ads दिखाते है तो पैसा (TV Advertising Costs In The India) अधिक भुगतान करना होगा क्युंकी इनका TRP सबसे हाई होतें हैं | इस प्रकार के चनेलो को करोड़ो लोग देखते हैं |

आप जितने भी आर्टिकल, न्यूज़ वेबसाइट और Youtube देखते है हर जगह विज्ञापन दिखाई देता हैं | विज्ञापन दिखाने से किसी को कुछ हानि तो नही फायदा जरुर होता है | टीवी चैनल को Ads के बदले मोटी रकम मिलता है तो एडवरटाइजर का प्रोडक्ट अधिक से अधिक प्रचलित होता है | जिसके वजह से प्रोडक्ट अधिक सेल होतें है |

इस पोस्ट में टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | अब आप समझ गए होंगे की टीवी चैनल की कमाई विज्ञापन दिखाकर लाखों रुपये कैसे होती है | सीधी सी बात है फेमस चैनल Colors, STAR Plus, ABP News, Aaj Tak, Zee Marathi, SAB TV, Zee News, NDTV 24X7, MTV, Zee TV का TRP अधिक होती है तो कमाई भी करोड़ो में होता होगा |


इसे भी पढ़ें |

यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?

डीजीपी क्या होता हैं ? योग्यता, सैलरी, के बारें में फुल जानकारी

सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी

Lic Premium Payment का भुगतान 100 % Cashback Offers के साथ कैसे करें

Pubg Game के मालिक कितना गरीब था – पूरा जानकारी हिंदी में !

सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !

2 thoughts on “टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top