Thermometer क्या है ? शारीरिक तापमान जांचने संबंधित सभी जानकरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Thermometer क्या है? थर्मा मीटर नव जीवन में शरीरिक तापमान को जानने के लिए बहुत जरुरी है | इससे हर वक्त बढे – घटे तापमान के बारे में जानकारी रख सकते है | इसकी जरुरत तभी पड़ता है जब व्यक्ति रोगी हो जाता है |

इस प्रयोग को करने के पश्चात् आप थर्मामीटर के प्रयोग द्वारा व्यक्ति /रोगी के शारीरिक तापमान के जाँच कर पाएंगे तो आइये इस पोस्ट में Thermometer से संबंधित फायद / नुकसान तथा थर्मा मीटर के इस्तिमाल करने का तरीका को जानते है |

Thermometer-kya-hai
Thermometer

सबसे पहले शारीर के प्रत्येक भाग से लिए गए तापमान को जानिए

मुंह के तापमान – 98.6 डिग्री F या 37 डिग्री C

कक्षीय तापमान – 97.6 डिग्री F या 36.4 डिग्री C

वंक्षण तापमान – 97.6 डिग्री F या 36.4 डिग्री C

Thermometer उपयोग करने की विधि को जानिए

  • सबसे पहले पाने हाथो को अच्छी तरह से धोये | आप साबुन से भी हाथ को साफ कर सकते है |
  • थर्मामीटर को हिलाकर उसके सामान्य रीडिंग पर ले जाएँ |
  • रोगी के नहाने और खाना खाने के बाद या पहले के 20 मिनट के अन्तराल पर ही थर्मोमीटर से जाँच करें |
  • Thermometer को एंटीसेप्टिक के शीशी से निकलने के बाद रुई से साफ करें |
  • Thermometer को रोगी के जीभ के निचे 2 मिनट के लिए रखने को कहें या रख दे |
  • इसके बाद मुंह से थर्मो मीटर निकालकर जाँच कर सकते है |
  • अब अच्छे से धोकर रख सकते है |

Thermometer को उपयोग करने के पहले जानने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

अगर कोई व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ हो , मुंह जल जाना , मुंह पर चोट लगना , दौरे पड़े , रोगी का कमजोर होना , बेहोसी में , भ्रम में होने पर मुँह से तापमान नहीं लेना चाहिए | (इसे भी पढ़ें रतनजोत के फायदे – Benefits Of Ratanjot)

छोटे बच्चे को मुंह से तापमान न ले क्यूंकि वह थर्मामीटर को तोड़ सकता है | मुंह से तापमान लेने के लिए बच्चे की आयु कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए |

जब रोगी कोई ठंढी या गर्म वास्तु खायी है तो इस समय मुंह से तापमान न ले | आप सामान्य परिस्थिति में मुंह से ताप मन ले सकते है |

यदि बच्चे या व्यस्क के लिए रेक्टल थर्मामीटर का प्रयोग करके गुर्दा से तापमान लिया गया है तो यह मुंह से लिए तापमान से 1 डिग्री F अधिक होगा |

थर्मामीटर का प्रयोग करने से पहले सावधानियां

तापमान लेने या लेने के पहले कभी – भी बल्ब से न पकडे |

यदि कोई रोगी थर्मामीटर को मुंह में तोड़ देता है तो रुई से साफ करें और थूकने को कहें ताकि कांच का टुकड़ा और पारा बाहर निकल सके |

कभी – भी तापमान लेते समय रोगी को अकेला न छोड़े |

अगर रोगी कुछ खाया – पिया हो तो 15 से 20 मिनट समय इंतिजार करें |

इस तरह से Thermometer का प्रयोग करके रोगी को नुकसान होने से बचा सकते है |

1 thought on “Thermometer क्या है ? शारीरिक तापमान जांचने संबंधित सभी जानकरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top