Last Updated on 4 महीना by Abhishek Kumar
Tehsildar Kaise Bane: तहसीलदार बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा और सैलरी ,naib tehsildar kaise bane, tehsildar kaise bane in hindi, तहसीलदार (Tehsildar) कैसे बने |
Tehsildar Kaise Bane: तहसीलदार बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा और सैलरी के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | आज के समय में बहुत सारे लोग मेहनत करते है और अपने लक्ष की ओर ध्यान दे रहें है |
अगर आप तहसीलदार बनने के सपने देख रहें है और योग्यता के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए | यहां पर तहसीलदार बनने के संबंधित मुख्य टॉपिक पर बात करने वाला हूं |

तहसीलदार क्या है? What Is Tehsildar In Hindi
जैसा की आपको पता है एक देश में अनेको राज्य और अनेको जिले होते है | जिला के अंदर तहसील का नाम तो सुने ही होंगे | राजस्व विभाग में देख रेख करने के लिए एक अधिकारी होते है जो सारा कार्य (राजस्व संग्रहण और पर्यवेक्षक) करते है |
भूमि विवाद से लेकर समस्या का निवारण करने तक इनकी जिम्मेवारी होती है | कहने का मतलब यह है की ये अधिकारी राजस्व प्रशासन का अधिकारी होते है | अगर प्राकृतिक आपदाए आती है तो जो भी नुकसान होता है जिनके लिए राहत का कार्य करती है |
तहसीलदार कैसे बने?
तहसीलदार बनने के लिए योग्यता को देखते हुए पढाई करने की आवश्यकता है | यदि आप पढाई के साथ लक्ष पर फोकस करते है तो नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती है | सबसे पहले नायब तहसीलदार के लिए चयन होना होता है |
इसके लिए लोक सेवा आयोग के परीक्षाओं से गुजरना होता है | इसके बाद आसानी से तहसीलदार बन सकते है | तहसीलदार बनने के लिए योग्यताओं पर विशेष ध्यान देना होता है |
तहसीलदार के लिए योग्यता
तहसीलदार बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री आपके पास होना आवश्यक है |
अगर आप स्नातक कर चुके है तो आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
आयु सीमा
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए | यदि आपकी ऐज 40 से कम है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
तहसीलदार की सैलरी क्या है?
तहसीलदार की सैलरी प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिए जाते है |
नायब – तहसीलदार की सैलरी | 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह |
तहसीलदार की सैलरी | 15600 से 39100 रुपये प्रतिमाह |
तहसीलदार की तैयारी कैसे करे (How To Prepare For Tehsildar In Hindi)
तहसीलदार की तैयारी करना चाहते है और जानना चाहते है की शुरुआत कहां से करें तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान की अच्छी जानकारी होनी चाहिए |
इतिहास और भूगोल के बारे में बहुत बढियां जानकारी है तो आप इस परीक्षा को दे सकते है |
आप अपने जरुरत के अनुसार एनसीईआरटी के बुक्स भी पढ़ सकते है |
जो हमारे दैनिक जीवन में हो रही है उसके बारे में जानना और हर रोज का न्यूज़ पेपर पढना चाहिए |
तहसीलदार की नौकरी करने के लिए भाषा का ज्ञान होना चाहिए | खास कर के हिंदी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए |
हिंदी भाषा में मुहावरे, समास, पर्यावाची शब्द, शब्द रूप, इत्यादि के बारे में जानना आवश्यक है |
यदि आप तहसीलदार बनना चाहते है तो पिछले वर्ष के हल प्रश्न पत्रों को पढ़ें |
हर रोज नवीनतम घटना क्रम के बारे में जानना आवश्यक है |
विशेष जानकारी के लिए तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन कर सकते है |
अगर आप तहसीलदार की तैयारी एक लक्ष्य एवं टारगेट के साथ ही, टाइम-टेबल के अनुसार करते है और जो हमारे द्वारा कुछ टिप्स बताए जा रहे है आपके लिए Helpful साबित हो सकता है। जो निम्न प्रकार है।
यूटूब और इन्टरनेट के माध्यम से तैयारी करते है तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |
तहसीलदार चयन प्रक्रिया क्या है?
तहसीलदार बनने के लिए चयन प्रक्रिया के लिए तीन चरण बनाये गए है | अगर आप तीन चरणों में उत्तीर्ण करते है तो आपको चयन किया जा सकता है |
जाँच परीक्षा (Screening Test)
यहां पर उम्मीदवारों से अलग – अलग टॉपिक से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है | सबसे मुख्य बात यह है की यहां पर जांच परीक्षा से गुजरना होता है |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
जांच परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा में बहुत ही अच्छे से पढाई करके जाना होता है | अगर आप इस परीक्षा में सफल हो जाते है तो आगे की करवाई पूरी की जाती है |
साक्षात्कार (Interview)
सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इसमें कुछ सवाल पूछे जाते है | उम्मीदवारों को इंटरव्यू में पास होने के बाद जॉइन तक की करवाई की जाती है |
इस पोस्ट में Tehsildar Kaise Bane: तहसीलदार कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की तहसीलदार बनने के लिए किस तरह की योग्यता आपके पास होनी चाहिए |
इसे भी पढ़ें