वोटर कार्ड का डिटेल्स निकलने का तरीका

Last updated on May 21st, 2024 at 05:14 pm

Voter Card Information Check: वोटर कार्ड का डिटेल्स की जरूरत कभी भी हो सकती हैं, क्योंकि वोटर आईडी भारत में सभी सरकारी जगह पर यूज होने वाला पहचान पत्र है |

वोटर आईडी बनने का मतलब यह है की आप वोट देने के लिए एलिजिबल है, तो देर ना करते हुए इस पोस्ट में बताने वाला हूं की वोटर आईडी का डिटेल्स चेक कैसे करें |

Voter-Card-Information-Check
Voter Card Information Check

Voter Card Information Check: वाटर कार्ड का डिटेल्स चेक कैसे करें?

वोटर कार्ड का डीटेल्स चेक करने के लिए सबसे पहले electoralsearch.eci.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं | 

ऑफिसियल वेबसाइट: Click Here

वेबसाइट पर जाने के बाद Voter Card Information का डिटेल चेक करने का विकल्प दिखाई देगा |

वोटर कार्ड का डिटेल चेक करने के लिए 3 मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस प्रकार है |

  • Epic नंबर
  • मतदाता का विवरण 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

Epic नंबर

एपिक नंबर से डिटेल्स खोजने के लिए बॉक्स में एपिक नंबर दर्ज करें |

स्टेट का नाम सेलेक्ट करें|

कैप्चा दर्ज करें| 

सर्च बटन पर क्लिक करें |

आपके सामने वोटर कार्ड का डिटेल्स दिखाई देगा, जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं |

मतदाता का विवरण 

मतदाता का विवरण से यहां पर वोटर कार्ड वाला डिटेल्स निकाल सकते हैं | 

Search By Details पर क्लिक करें |

राज्य का नाम सेलेक्ट करें |

भाषा का चयन करें |

फर्स्ट नाम और लास्ट नाम टाइप करें |

रिश्तेदार का प्रथम नाम और उपनाम टाइप करें |

जन्म तिथि कैलेंडर के माध्यम से सिलेक्ट करें |

कैंडिडेट की आयु सेलेक्ट करें |

जेंडर सेलेक्ट करें |

जिला का नाम सेलेक्ट करें |

क्षेत्र के नाम सेलेक्ट करें |

कैप्चा दर्ज करें |

Search बटन पर क्लिक करें |

रजिस्टर्ड मोबाइल

Search By Mobile कै ऑप्शन पर क्लिक करें| 

राज्य के नाम से सेलेक्ट करें |

भाषा का चयन करें |

मोबाइल नंबर टाइप करें |

कैप्चा दर्ज करें |

Send Otp के बटन पर क्लिक करें |

ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके स्क्रीन पर वोटर कार्ड का डिटेल दिखाई देगा | 

यह भी पढ़ें: एएनएम-जीएनेम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में बदलाव – अब करना होगा ये काम

Scroll to Top