टैटू (गोदना) हटाने का घरेलु नुस्खे

Last updated on September 9th, 2023 at 05:34 pm

5 Ways Tattoo Hatane Ke Gharelu Upay Have Done In 2021 : टैटू बनवाना एक आर्ट ही है | लेकिन टैटू बनवाने से फायदा तो नहीं होगा पर नुकसान और फैशन जरुर दिखाई देगा | इस लेख में जानेंगे की घरेलु उपाय से टैटू कैसे हटाये?

शरीर के अंगो पर टैटू बनवाना कोई न्या काम नहीं | शरीर के त्वचा पर टैटू (गोदना) बनवाना नानी-दादी के ज़माने से ही चला आ रहा है | पहले के समय में भी पुरुषो से अधिकतर महिलाये गोदना गुदवाती थी | टैटू मिटाने का एक मात्र तरीका सर्जरी या लेजर ट्रीटमेंट ही है | लेकिन आप इतना महंगा खर्च के लिए सक्षम नहीं है तो Tattoo Hatane Ke Gharelu Upay कर सकतें है |

tattoo-hatane-ke-gharelu-nuskhe-hindi
tattoo

टैटू हटाने का घरेलु नुस्खे – Tattoo Hatane Ke Gharelu Nuskhe

इस लेख में घरेलु उपाय के आलावा मशीन से टैटू (गोदना) हटाने के तरीके बताया जायेगा | जिसको आप आसानी से समझ सकतें है | (इसे भी पढ़ें टीम व्यूअर (Team Viewer) का इस्तेमाल कैसे करें ?)

(1.) निम्बू-नमक से टैटू हटाने का तरीका

घरेलु उपाय करने से टैटू (गोदना) हटाने में बहुत दिन लग जातें है पर फर्क जरुर दिखाई देने लगता है | अगर आप धीरे-धीरे निशान को हटाना चाहते है तो सबसे पहले आवश्यकता अनुसार निम्बू के रस में नामक मिलकर पेस्ट तैयार करें |

दोनों से बने पेस्ट को टैटू की जगह लेप की तरह लगाये | अब लेप को 30 मिनट तक रहने देना है | फिर गुनगुना पानी से साफ करें | ऐसा तबतक करना है जबतक आपके त्वचा से कलर हट न जाये | अब कमेंट बॉक्स में बताये की फर्क दिखा या नहीं | (इसे भी पढ़ें पेट के कीड़ों (Stomach Worms) से कैसे छुटकारा पाए)

(2.) घरेलु क्रीम से कलर हटाये | टैटू हटाने वाली क्रीम

बाजार में बहुत सारे ऐसे क्रीम मौजूद है जो दावा करती है की वो आपके टैटू को हटा देगी पर इसमें कितना सच्चाई है ये क्रीम लगाने से ही पता चलेगा | यहां पर हम घर पर घरेलु क्रीम बनाने की बात कर रहें है | (इसे भी पढ़ें सर्दी जुकाम के लिए घरेलु नुस्खे हिंदी में)

एक एलोवेरा को निचोड़कर रस बाहर निकाल लें | एलोवेरा के रस में गंधाप्रसरिणी पत्ती के गुदा और विटामिन ई की दो-तीन कैप्सूल पेस्ट की तरह मिलाएं | तोनो को इतना मिलाना है की यह एक क्रीम की तरह तैयार हो सके | अब इस लेप को टैटू की जगह लगाना है | 15-20 मिनट छोड़ने के बाद गुनगुना पानी से धोये |

(3.) शहद से टैटू हटाये |

अगर आप हलके रंग वाला गोदना (टैटू) हटाना चाहते है तो घरेलु नुस्खे बहुत काम की चीज है | शहद, दही, एलोवेरा और नमक का मिश्रण तैयार कर टैटू वाले जगह पर रखने से कहीं हद तक फर्क दिखाई देने लगता है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर या लैपटॉप से कार्टून बनाने का सॉफ्टवेयर | कार्टून विडियो कैसे बनाये?)

(4.) लेजर ट्रीटमेंट

त्वचा से टैटू हटाने के लिए लेजर का प्रयोग करना सही रहता है | इसके माध्यम से अलग-अलग रंगों का टैटू निकाल सकतें है | टैटू हटाने का तरीका इस तरह बना रहता है की इसका तरंगे त्वचा पर डालने पर उस रंग को सोख लेता है |

लेजर से टैटू हटाना आसान है पर यह महंगा होता है | यह आम आदमी के लिए इस्तेमाल करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता होती है | टैटू हटाने में कीमत टैटू के आकर के ऊपर निर्भर करता है | इसके लिए 5 हजार से 10 हजार रुपये कीमत भुगतान करना होगा | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर विंडोज इनस्टॉल कैसे करें?)

(5.) सर्जरी से टैटू हटाना

सर्जरी से टैटू हटाने के लिए तैयार होना कठिन होता है | आपको पता ही होगा सर्जरी करने का मतलब कितना तकलीफे झेलना पड़ता है | डॉक्टर आपके त्वचा को सुन कर अपना चाकू द्वारा टैटू को रिमूव करते है | अगर आप सोंच रहें है की यह किसी भी गोदना को हटाने के लिए अच्छा आप्शन है तो आप गलत सोंच रहें है | इससे आप छोटे टैटू को आसानी से हटा सकतें है | (इसे भी पढ़ें मुंह में छाले ठीक करने के लिए 99% सही घरेलू नुस्खे !)

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में टैटू हटाने का घरेलु नुस्खे (Tattoo Hatane Ke Gharelu Nuskhe) बताया गया है | अगर आप घरेलु उपाय करते है तो टैटू हटाने की दवा की जरुरत नहीं होगी और आप बिना तकलीफ के Tattoo मिटा सकतें है | बाजार में टैटू हटाने की मशीन और टैटू हटाने वाली क्रीम मौजूद है जिसका इस्तेमाल आप त्वचा के ऊपर कर सकतें है | अगर आप बिना तकलीफ के निशान कम करना चाहते है तो घरेलु नुस्खा अपनाये | बाजारू प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top