Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज whatsapp की तरह यूज कैसे करें !

Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज कैसे करें? वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Signalapp के बारे में जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए |

आज के समय में Signal App बहुत तेजी से इन्टरनेट के दुनियां में जगह बना रहा है | जिस तरह से व्हाट्सएप यूज करते है उसी प्रकार से सिगनल एप बहुत आसानी से इस्तेमाल कर पायेंगे |

सिगनल एप अपने यूजर को Whatsapp जैसा फीचर देने में कोई कमी नहीं किया है | जैसा की आप जानते है Whatsapp आपका डेटा अपने अन्दर स्टोर करता है | लेकिन सिगनल एप ऐसा एक मात्र एप है जिसके माध्यम से प्राइवेट मेसेज भेज सकते है |

सिगनल-एप

सिगनलएप अपने यूजर का डेटा Server के अन्दर Store नहीं करता है | ये दावा करता है की वह आपके किसी भी प्राइवेट Message पर ध्यान नहीं देता है | इसीलिए इस एप को Signal Private Messenger भी कहते है |

Signal App क्या है?

सिगनल एप को Encrypted मेस्सेंजिंग पर आधारित है | यह विल्कुल Whatsapp की तरह काम करता है | सिगनल एप का दावा है की यह आपके चैटिंग या अन्य किसी भी डेटा को सर्वर पर Store नहीं  करता है | (इसे भी पढ़ें 10 Voice Recorder Apps आवाज रिकॉर्ड करने के दस एंड्राइड एप्लीकेशन)

इसीलिए सिगनल एप का सिक्यूरिटी Whatsapp से बहुत आगे है | अगर आप चैटिंग या कॉल करते वक्त सुरक्षित महसूस करना चाहते है तो सिगनलएप का इस्तेमाल कर सकते है |

इस एप में व्हाट्सएप की तरह विडियो कॉल , ऑडियो कॉल और ग्रुप कॉल की सुविधा मिलती है | आप अपने फोन से फ्री में सभी Features का लाभ उठा सकते है |

सिगनल एप्प डाउनलोड कैसे करें?

सिगनल एप डाउनलोड करना बहुत आसान है | अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग एप का निर्माण किया गया है |

एंड्राइड फोन और Ios के लिए डाउनलोड करना आसान है इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएँ |

Download Android AppDownload App store

 

Signal Apps पर अकाउंट कैसे बनाएं?

स्टेप 1
  1. एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें | इसके बाद प्राइवेसी पालिसी को एक्सेप्ट करने के लिए Continue पर क्लिक्क करना है |
  2. अगले स्क्रीन पर Access देने के लिए Continue पर क्लिक करें |
  3. अगले स्क्रीन पर कांटेक्ट, मेमोरी इत्यादि के लिए Access Allow करना है | सिम्पल Allow पर क्लिक करें |

signal-app-क्या-है

स्टेप 2

अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है | जिस तरह से Whatsapp को मोबाइल नंबर से वेरीफाई करते है उसी प्रकार इस एप के बॉक्स में Mobile Number डालकर Next करें | (इसे भी पढ़ें जानिए जिओ का मालिक कौन है?)

signalapp

आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा | इस Otp से ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा |

otp-verify

स्टेप 3

यहाँ पर Profile Set Up करना है | First नाम तथा Last नाम दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें |

sign-up-signalapp

स्टेप 4

अगले स्क्रीन Create Your Pin का पेज खुलेगा | आप अपने मन पसंद 4 डिजिट का पिन दर्ज कर Next पर क्लिक कीजिये |

इसी पिन सीओ फिर से Re-Enter Your Pin करना है | पिन कन्फर्म करते ही आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा |

create-pon

मोबाइल से विडियो तथा ऑडियो कॉल कैसे करें?

मोबाइल से विडियो कॉल उसी नंबर पर होगा जो यूजर पहले से सिगनल एप यूज कर रहा हो | अगर आपके दोस्त के पास यह एप नहीं है तो Invite कर सकते है |

सबसे पहले पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करें | यहाँ पर वो सभी नंबर दिखाई देंगे जो पहले से सिगनल एप यूज कर रहे है |

Invite To Signal पर क्लिक कर अन्य दोस्तों के पास लिंक शेयर कर सकते है |

विडियो Calling करने के लिए यूजर के नाम पर क्लिक करें | जिस तरह से Whatsapp में विडियो कॉल करते है उसी तरह इस एप में भी टॉप में विडियो Calling करने का आइकॉन दिखाई देता है | इस पर क्लिक करते ही Mic का Permission Allow करें तो विडियो कॉल होने लगेगा |

video-call

डेस्कटॉप / लैपटॉप के लिए सिगनल एप डाउनलोड कैसे करें?

बहुत सारे ऐसे यूजर है जो लैपटॉप / कंप्यूटर पर इस एप को इस्तेमाल करना चाहते है | उन लोगो को बता दू यह एप Windows, Mac तथा Linux के लिए Available है | निचे दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है |

Download Signal WindowsDownload Signal Mac

 

कंप्यूटर पर सिगनल एप यूज कैसे करें?

कंप्यूटर/ लैपटॉप पर सिगनल एप इस्तेमाल करना बहुत आसान है | जिस तरह से Whatsapp को मोबाइल द्वारा Qr कोड Scan किया जाता है उसी प्रकार सिगनल एप का Qr Code मोबाइल में इनस्टॉल किये गए एप से Scan करना होता है | (इसे भी पढ़ें Top 5 Best Android Apps Download In Hindi यह बहुत काम की एप है !)

  1. सबसे पहले मोबाइल में सिगनल एप Open करें |
  2. अब आपको Setting के आप्शन पर क्लिक करना है |
  3. अगले स्क्रीन पर Linked Devices पर क्लिक करें |
  4. जब आप + के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो Qr Code Scan करने का Camera Open होगा |इस Camera से डेस्कटॉप पर दिखाए गए Qr कोड को Scan करना है | इसके आब आटोमेटिक कंप्यूटर पर एप Open हो जायेगा |

सिगनल एप यूज करने के फायदे

यह एप्लीकेशन बिलकुल Open Source है |

End-To-End (E2E) Encryption कार्य करने वाला एप है |

यहाँ पर आपका डेटा Save नहीं किया जाता है ताकि थर्ड पार्टी कंपनी को सेल किया जा सके |

 

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Signal App क्या है? तथा इसको यूज कैसे करें के बारे में बिस्तर से जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप Whatsapp के प्राइवेसी से बचना चाहते है तो सिगनल एप इस्तेमाल कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Social साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस एप का लाभ ले सकें | इससे संबंधित अन्य समस्या होने पर कमेंट बॉक्स में बताएं |

Scroll to Top