WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Sbi Visa Credit Card को Paytm में Add कैसे करें?

Last updated on January 7th, 2024 at 01:12 pm

How to Add Sbi Visa Credit Card to Paytm?: आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में हर समय सही Payment गेटवे नहीं मिलता है.

लेकिन 2022 में बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसमें यह कहा गया है की अब किसी भी क्रेडिट कार्ड को UPI App से लिंक किया जा सकता है.

अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का वीजा वाला क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो फोनपे, पेटिएम, गूगल पे, से लिंक कर सकते है. यहाँ पर Sbi Visa Credit Card को Gpay से लिंक करने का तरीका बता रहा हूं.

इसके पहले Upi से क्रेडिट कार्ड ऐड करने का ऑप्शन नहीं था लेकिन अभी के अपडेट में Upi App से “Sbi Visa Credit Card” ऐड करने का ऑप्शन दे दिया गया है. इस आर्टिकल को पढ़कर मात्र 2 मिनट में यु.पी.आई ऐप से क्रेडिट कार्ड को Add कर सकते है.

Sbi Visa Credit Card Paytm Add website hindi

Sbi Visa Credit Card को Paytm में Add कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Visa वाला क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए स्टेप को अपनाइए.

स्टेप 1

सबसे पहले Google Pay एप्लीकेशन Install कर ओपन करें. ऐप को ओपन करने के बाद Login करें.

स्टेप 2

गूगल पे ऐप ओपन करने के बाद Profile के आइकॉन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

इस पेज पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा , पर क्रेडिट कार्ड लिंक करने के लिए Debit / Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4

अगले पेज पर Add Credit Or Debit Card पर क्लिक करें.

स्टेप 5

यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6

यहां पर Card स्कैन करने का ऑप्शन दिखाई देता है. लेकिन मै मैन्युअल टाइप करना चाहता हूं.

आगे बढ़ने के लिए Enter Details Manually पर क्लिक करें.

स्टेप 7

इस पेज पर Card Number, एक्सपायरी मंथ और वर्ष दर्ज करने के बाद Cvv नंबर दर्ज करें.

स्टेप 8

इसके बाद आपके Card से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा . बॉक्स में Otp दर्ज कर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

यहां पर 2 रुपये वेरिफिकेशन के रूप में बैंक द्वारा काट लिए जायेंगे. इसके बाद वेरीफाई होते ही आपका क्रेडिट कार्ड आसानी से गूगल पे से लिंक हो जायेगा.

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Sbi Visa Credit Card को Paytm में Add कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की आज के समय में Upi App से क्रेडिट Card लिंक करना आसान हो गया है.

इसे भी पढ़िए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top